Lanka Premier League के मैच में निकला सांप, Dinesh Karthik ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम किया ट्रोल

Lanka Premier League: इन दिनों श्रीलंका (Sri Lanka) में लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) में खेली जा रही है। एलपीएल में गॉल टाइटंस बनाम दांबुला ऑरा (Galle Titans vs Dambulla Aura) के बीच मैच खेला जा रहा था। इसी दौरान मैच में एक अजीबोगरीब घटना हुई। मैच के दौरान मैदान में एक सांप (Snake) घुस आया। जिसके कारण मैच रोक दिया गया था। मैदान पर सांप की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) होने के बाद, भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) को ट्रोल करते हुए ट्वीट (Tweet) किया है। कार्तिक का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कार्तिक ने उड़ाया बांग्लादेश की क्रिकेट टीम मजाक
दिनेश कार्तिक ने अपने ट्वीट (Tweet) में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को ट्रोल करते हुए ट्वीट किया कि नागिन वापस आ गई है। मुझे लगा कि यह बांग्लादेश में हुआ है। आपको बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम कई मौकों मैच जीतने के बाद मैदान पर नागिन डांस (Bangladesh Nagin Dance) करते हुए देखी गई है। दिनेश कार्तिक ने इस ट्वीट के साथ लाफिंग इमोजी लगाते हुए बांग्लादेश की टीम मजाक भी उड़ाया है। यहां देखें वायरल ट्वीट..
ALSO READ: फ्लाइट में सोते रहे एमएस धोनी, एयरहोस्टेस फैन ने कर दिया वायरल
The naagin is back
— DK (@DineshKarthik) July 31, 2023
I thought it was in Bangladesh 🤣😂🤣😂🤣#naagindance#nidahastrophy https://t.co/hwn6zcOxqy
सुपर ओवर के जरिये निकला मैच का परिणाम
गॉल ग्लैडिएटर्स ने (Galle Gladiators) बनाम दांबुला ऑरा (Dambulla Aura) के बीच खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और इसका फैसला सुपर ओवर (Super Over) में हुआ। दोनों टीमें 20 ओवरों में 180 रन ही बना सकीं। जिसके बाद दांबुला ने सुपर ओवर में पहले बैटिंग करते हुए एक विकेट खोकर नौ रन बनाए। जिसके जवाब में गॉल टाइटंस ने पहली दो गेंदों पर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। इससे पहले गॉल ग्लैडिएटर्स ने पहली पारी में पांच विकेट खोकर 180 बनाए। जिसके जवाब में लक्ष्य की पीछा करने उतरी दांबुला भी 20 ओवरों 180 रन ही बमा सकी।