Deepak Chahar Wedding: हनीमून पर रवाना होने से पहले मालती चाहर ने भाई को दी हिदायत, कहा- पीठ का ध्यान रखना वर्ना...
दरअसल मालती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दीपक और जया के साथ खुद की एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में हनीमून से जुड़ी हिदायत दी है।

भारतीय टीम (Team India) के बेहतरीन ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) जया भारद्वाज (Jaya Bhardwaj) से आगरा (Agra) में 1 जून को शादी कर ली। इस समारोह में दीपक के परिवार और कुछ करीबी दोस्तों ने शिरकत की। वहीं शादी से जुड़े सभी कार्यक्रम होने के बाद अब दीपक और जया हनीमून (Honeymoon) के लिए जा रहे हैं।
बहन ने दी हनीमून हिदायत
लेकिन हनीमून पर रवाना होने से पहले दीपक की बहन मालती चाहर (Malti Chahar) ने उन्हें एक कड़ी हिदायत दे दी है। दरअसल मालती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दीपक और जया के साथ खुद की एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में हनीमून से जुड़ी हिदायत दी है। इस दौरान मालती ने चोट के कारण क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे भाई दीपक को हनीमून पर पीठ का ध्यान रखने की सलाह दे डाली है। हालांकि, मालती इस हिदायत से भाई दीपक के साथ मजाक करती नजर आ रही है।
बता दें कि, मालती ने अपने कैप्शन में लिखा, अब लड़की हमारी हुई, दोनों को मैरिड लाइफ के लिए बहुत शुभकामनाएं। दीपक चाहर हनीमून के दौरा तुम अपनी पीठ का ध्यान रखना क्योंकि वर्ल्डकप नजदीक है। साथ ही मालती ने मजाक वाली इमोजी भी शेयर की।
फरवरी से क्रिकेट मैदान से बाहर हैं दीपक
गौरतलब है कि, दीपक चाहर फरवरी से क्रिकेट से दूर हैं। वो फरवरी में खेले गए वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में टी20 मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। जिस कारण वो रिहैबिटेशन के लिए बैंगलोर एनसीए गए लेकिन वहां उन्हें पीठ में चोट लग गई। इसी चोट के कारण वो आईपीएल 2022 के सभी मुकाबलों और पूरे सीजन से बाहर हो गए। उससे पहले उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदा था।