David Warner: ट्रेंडिंग सोंग पर ठुमके लगाते हुए नजर आए डेविड वॉर्नर, दिल्ली की जर्सी में मटकाई कमर

David Warner: ट्रेंडिंग सोंग पर ठुमके लगाते हुए नजर आए डेविड वॉर्नर, दिल्ली की जर्सी में मटकाई कमर
X
David Warner Reels: डेविड वार्नर ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर मजेदार रील साझा की। लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

David Warner reels: आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से दस्तक देने वाला है। सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स इस साल ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में खेलती नजर आएगी। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम से एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसकी चर्चा इंटरनेट जगत में हर जगह हो रही है। लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

दरअसल, इस वीडियो को तेजतर्रार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो में वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, बैकग्राउंड में एक गाना भी चल रहा है जिस पर वॉर्नर डांस करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हो गए हैं और दिल्ली के लिए रन बनाने को तैयार हैं। डेविड वॉर्नर के फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और लगातार इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।


फिल्म पुष्पा के स्टाइल में एंट्री करते हुए वीडियो वायरल

गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर का हाल ही में फिल्म पुष्पा के स्टाइल में एंट्री करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में वार्नर फिल्म पुष्पा का सिग्नेचर स्टेप करते दिख रहे थे। बता दें कि डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर अपने फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं। इसके अलावा डेविड वॉर्नर के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 162 मैच खेले हैं और 42 की औसत से 5,881 रन भी बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140 के आसपास रहा। वॉर्नर के आईपीएल में 55 अर्धशतक और चार शतक भी शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story