Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Pushpa के स्टाइल में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े वॉर्नर, जबरदस्त एंट्री देखकर गदगद हुए फैंस

IPL 2023 David Warner: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर भी टीम से जुड़ गए हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

david warner joins delhi capitals in pushpa style ahead of ipl 2023
X

डेविड वॉर्नर ने पुष्पा के स्टाइल में मारी एंट्री।


IPL 2023 David Warner: आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है। सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से जुड़ रहे हैं। वहीं, कई टीमों ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। इसके साथ ही फैंस आईपीएल को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर भी टीम से जुड़ गए हैं। इसके बाद उनका एक बेहतरीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस तरह से उन्होंने एंट्री की वह चर्चा में आ गए है।

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे डेविड वॉर्नर 24 मार्च को अपनी टीम से जुड़ गए हैं। लेकिन, वॉर्नर ने जिस तरह से होटल में ग्रैंड एंट्री की है, वो जबरदस्त है। दिल्ली कैपिटल्स ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि डेविड वॉर्नर फिल्म पुष्पा के स्टाइल को कॉपी कर रहे है। वह न सिर्फ पुष्पा के स्टाइल को कॉपी कर रहे हैं, बल्कि हिंदी में कह रहे हैं कि दिल्ली में आ गया हूं... ट्रेनिंग तो बनती है। बता दें कि डेविड वॉर्नर का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा हैं। ये वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस उनके यह अंदाज देखकर फैंस भी गदगद हो गए हैं।

डेविड वॉर्नर दिल्ली की कमान संभालेंगे

आपको बता दें कि ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स ने टीम की कमान ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को सौंपी है। अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इसी के साथ दिल्ली अपना पहला मैच चार अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। आईपीएल 2012 में वॉर्नर ने 12 पारियों में 432 रन बनाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा का रहा था।




और पढ़ें
Next Story