David Warner ने बेटी के साथ कैटरीना कैफ के गाने पर लगाए ठुमके
David Warner : अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर (David Warner) ने भी अपनी बेटी संग बॉलीवुड गाने पर डांस का वीडियो साझा किया है। डेविड वार्नर और उनकी बेटी भारतीय अभिनेत्री कटरीना कैफ (Katrina Kaif Songs) के सांग पर डांस कर रहे हैं।

कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से इस समय कई बड़े देशों में लॉकडाउन (Lockdown In India) लगा हुआ है, इसका असर क्रिकेट जगत पर भी पड़ा है। कोरोना के कारण क्रिकेटर्स भी इस समय सारा समय अपने घरों में बिता रहे हैं, इस दौरान क्रिकेटर्स अपने बच्चों संग खूब मस्ती भी कर रहे हैं। हाल ही में भारतीय ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इंस्टाग्राम पर बेटे जोरावर धवन संग बॉलीवुड गाने (Dance On Bollywood Songs) पर डांस का वीडियो शेयर किया था।
अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर (David Warner) ने भी अपनी बेटी संग बॉलीवुड गाने पर डांस का वीडियो साझा किया है। डेविड वार्नर और उनकी बेटी भारतीय अभिनेत्री कटरीना कैफ (Katrina Kaif Songs) के सांग पर डांस कर रहे हैं।
शीला की जवानी पर डेविड वार्नर का डांस
डेविड वार्नर और उनकी बेटी कटरीना कैफ के मशहूर गाने शीला की जवानी (Sheila Ki Jawani Song) पर डांस कर रहे हैं। वीडियो में उनकी बेटी क्यूट डांस कर रही है, वहीं डेविड वार्नर का डांस और उनके ठुमके भी मजेदार है। पूरी दुनिया में भारतीय फिल्मों और गानों को खूब पसंद किया जाता है। अभी कुछ दिन पहले वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी लाइव इंस्टाग्राम चैट (Chris Gayle Live Instagram Chat) कर रहे थे। लाइव वीडियो चैट में क्रिस गेल बॉलीवुड गाने ही सुन रहे थे। गेल शाहिद कपूर का फेमस गाना बेखयाली (Shahid Kapoor Bekhayali Song) गाना सुन रहे थे।
View this post on InstagramIndi has asked to also do one for you guys! 😂😂 please help me someone!!!!!! #statue
A post shared by David Warner (@davidwarner31) on