MS Dhoni का Candy Crush खेलते हुए वायरल हुआ वीडियो, देखें यहां

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर बहुत तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एमएस धोनी प्लेन में यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान फ्लाइट अटेंडेंट उनको सर्व करने के लिए आती है। इस वीडियो में धोनी कैंडी क्रश (Candy Crush)) खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद से ही तेजी से वायरल होने लगा और ट्विटर (Twitter) पर MS Dhoni के साथ Candy Crush भी ट्रेंड करने लगा।
MS Dhoni - the crowd favourite. pic.twitter.com/ltpud9P9Jj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 25, 2023
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के दौरान सीएसके (CSK) के कप्तान धोनी (Dhoni) के घुटने में चोट (Injury) लग गई थी। इसके बावजूद वह पूरे आईपीएल सीजन घुटने की चोट के साथ खेले और अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)) को ट्रॉफी दिलाई। हालांकि, फाइनल (Final) के तुरंत बाद धोनी अपने घुटने की सर्जरी कराने के लिए मुंबई (Mumbai) चले गए थे।
इस दौरान चेन्नई के सीईओ (CEO) काशी विश्वनाथन (Kasi Viswanathan) ने एक इंटरव्यू (Interview) में बताया था कि धोनी की चोट को सही होने में अभी काफी समय लगेगा और वह फिलहाल जनवरी तक बल्लेबाजी का अभ्यास नहीं कर पाएंगे। विश्वनाथन ने कहा है कि यह धोनी ही तय करेंगे कि उनको आईपीएल खेलना है या नहीं। हममें से कोई उनको नहीं पूछता है कि वह खेलेंगे या बाहर बैठेंगे। उनको जैसा भी लगेगा वह एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) को फोन करके बता देंगे। यह 2008 से चलता आ रहा है और यही चलता रहेगा। ऐसे में धोनी के फैंस के मन में यह सवाल भी है कि वह अगले सीजन तक फिट होकर एक बार फिर मैदान पर उतरेंगे या नहीं।
Also Read: हरभजन सिंह और एस श्रीसंत का गाना गाते वायरल हुआ वीडियो, लंदन की सड़कों पर लगाए ठुमके