ODI में सबसे ज्यादा 'Player Of The Match Awards' जीतने वाले खिलाड़ी, 3 भारतीय भी शामिल
ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड' जीते हैं। इस लिस्ट में विश्व के कई दिग्गज समेत 3 भारतीय बल्लेबाज भी मौजूदा हैं।

खेल। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट (ODI Cricket) का विकास बीसवीं सदी के अंत में हुआ और पहला वनडे इंटरनेशनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 5 जनवरी 1971 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच खेला गया। ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड' जीते हैं। इस लिस्ट में विश्व के कई दिग्गज समेत 3 भारतीय बल्लेबाज भी मौजूदा हैं।
1. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
'क्रिकेट के भगवान' के कहे जाने वाले पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) इस लिस्ट में शीर्ष पर हैं। सचिन ने 463 वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा 62 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता है।
2. सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya)
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। जयसूर्या को वनडे क्रिकेट में 48 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया है।
3. विराट कोहली (Virat Kohli)
भारत के टेस्ट कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। वह अब तक 36 बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड जीत चुके हैं।
4. जैक कैलिस (Jacques Kallis)
दक्षिण अफ्रीकी पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस (Jacques Kallis) की बात करें तो वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। कैलिस ने 375 मुकाबलों में 32 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किया है।
5. रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting)
ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को वनडे क्रिकेट में 31 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया है और पोंटिंग इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं।
6. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने वनडे क्रिकेट के 398 मुकाबलों में 32 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता है। वह इस लिस्ट में छठे नंबर पर मौजूद हैं।
7. विव रिचर्ड्स (Viv Richards)
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विव रिचर्ड्स (Viv Richards) ने अपने वनडे करियर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता है। रिचर्ड्स इस लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं।
8. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)
भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपने वनडे करियर में 31 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता है और वह इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं।