Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

न्यूजीलैंड हुआ कोरोना मुक्त, क्रिकेटर ने ट्वीट कर कही ये बात

Jimmy Neesham : न्यूजीलैंड में इस समय कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है, इसी वजह से अब वहां लॉकडाउन को खोला जा रहा है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाज जिमी नीशाम ने इसको लेकर अपने देश वासियों को बधाइयां दी।

न्यूजीलैंड हुआ कोरोना मुक्त, क्रिकेटर ने ट्वीट कर बताई वजह
X
cricketer jimmy neesham

न्यूजीलैंड देश (New Zealand) की इस समय चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है, क्योंकि प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न (New Zealand PM) ने एलान करते हुए बताया कि देश में 15 दिनों से अधिक समय से कोरोनावायरस का कोई नया केस नहीं आया है। न्यूजीलैंड में इस समय कोरोना (New zealand coronavirus) का एक भी एक्टिव केस नहीं है, इसी वजह से अब वहां लॉकडाउन को खोला जा रहा है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के गेंदबाज जिमी नीशाम (Jimmy Neesham) ने इसको लेकर अपने देश वासियों को बधाइयां दी, और ट्वीट करते हुए इसके पीछे न्यूजीलैंड के लोगों की एकता को इस जीत की वजह बताया। जिमी नीशाम ने कहा कि हम कीवी (न्यूजीलैंड के लोग) लोगों की एकजुटता, दृढ़ संकल्प से हम इससे (Coronavirus) जीत पाए हैं।

कुछ लोग न्यूजीलैंड से कोरोना मुक्ति पर वहां की जनसंख्या को कारण बता रहे हैं, वैसे आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की जनसंख्या करीब 50 लाख है। जो भारत के बड़े शहरों से भी बहुत कम है। लेकिन सिर्फ जनसख्या ही न्यूजीलैंड की विजय का कारण नहीं है।

Also Read - शाहिद अफरीदी ने कश्मीर वाली बातों को बलूचिस्तान में दोहराया, यूजर्स ने किया ट्रोल


और पढ़ें
Next Story