Bhuvneshwar Kumar : पत्नी नुपुर नागर ने खोले कई राज, बताया कैसे थे शादी से पहले रिश्ते
Bhuvneshwar Kumar : भुवनेश्वर कुमार और नुपुर नागर करीब 10 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन भुवनेश्वर कुमार में कभी हिम्मत नहीं हुई कि वो अपने पिता को इस रिश्ते के बारे में बता पाएं।

Bhuvneshwar Kumar : भारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ने अपनी स्विंग के कारण दुनिया भर में एक खास पहचान बनाई है, मैदान पर शांत रहने वाले गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से अच्छे अच्छे बल्लेबाज खौफ खाते हैं। भुवनेश्वर कुमार ने नवंबर 2017 में अपनी दोस्त नुपुर नागर से शादी की थी, नुपुर नागर नोएडा की एक निजी कंपनी में बतौर इंजिनियर काम करती थी।
नुपुर नागर और भुवनेश्वर कुमार के पारिवारिक रिश्ते थे, इस वजह से दोनों एक दूसरे को जानते थे। भुवनेश्वर कुमार और नुपुर नागर जल्द ही एक इंटरव्यू में साथ नजर आने वाले हैं, जिसका कुछ अंश अभी सामने आया है।
भुवनेश्वर कुमार और नुपुर नागर (Bhuvneshwar Kumar And Nupur Nagar)
क्रिकबज को दिए इस इंटरव्यू में नुपुर नागर अपनी शादी से पहले के रिश्तों के बारे में बता रही है। नुपुर नागर कहती हुई नजर आ रही है कि जब उनके फ्रेंड्स उन्हें कहते थे कि देखो भुवि बल्लेबाजी करने आया है, तो वो कहती थी कि फायदा अभी आउट होकर चला जाएगा। इस पर पास ही बैठे भुवि (भुवनेश्वर कुमार) भी शर्मा जाते है और दोनों हंसने लगते है।
View this post on InstagramA post shared by Cricbuzz (@cricbuzzofficial) on
भुवनेश्वर कुमार में नहीं थी हिम्मत
भुवनेश्वर कुमार और नुपुर नागर करीब 10 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन भुवनेश्वर कुमार में कभी हिम्मत नहीं हुई कि वो अपने पिता को इस रिश्ते के बारे में बता पाएं। भुवनेश्वर कुमार बताते हैं कि इस बात की जांनकारी उनके पिता को कहीं और से मालूम चली थी। इस पर भुवनेश्वर कुमार बताते हैं कि सही था कि उनके पिता को इस बारे में पता चला नहीं तो उनमे हिम्मत नहीं थी कि वो इस बारे में बात कर सके।
यूपी के मेरठ में जन्मे भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम की ओर से 21 टेस्ट 114 वनडे मैच खेले हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 43 टी20 मुकाबले भी खेले हैं। भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की ओर से खेलते हैं। भुवनेश्वर कुमार ऐसे गेंदबाज माने जाते हैं जो दोनों तरफ स्विंग कराने में सक्षम है।