Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Virat Kohli ने CISF के जवानों को किया सलाम, देखिए वीडियो

Virat Kohli : विराट कोहली ने आगे कहा कि इस महामारी (Covid 19 Pandemic) के समय बहुत से सीआईएसएफ के जवानों में अपने परिवार से दूर रहना पड़ा है। ये बहुत मुश्किल होता है, लेकिन मै CISF के जवानों के दृढ़ संकल्प की तारीफ करना चाहता हूं।

विराट कोहली ने CISF के जवानों को किया सलाम, कहा- कोरोना काल में निभाया अपना कर्तव्य
X

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कामों को सराहते हुए एक वीडियो संदेश दिया है। विराट कोहली ने वीडियो में कोरोना काल में CISF जवानों द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ़ करते हुए धन्यवाद भी किया।

विराट कोहली ने वीडियो में कहा हम (भारतीय क्रिकेट टीम) क्रिकेट के दौरान बहुत ट्रेवल करते हैं, और बहुत से एयरपोर्ट पर जाते हैं। इस दौरान हमेशा सीआईएसएफ के जवानों ने हमेशा हमारी सुरक्षा का ध्यान रखा।

विराट कोहली ने आगे कहा कि इस महामारी (Covid 19 Pandemic) के समय बहुत से सीआईएसएफ के जवानों में अपने परिवार से दूर रहना पड़ा है। ये बहुत मुश्किल होता है, लेकिन मै CISF के जवानों के दृढ़ संकल्प की तारीफ करना चाहता हूं।

वह इस मुश्किल समय में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए डटे रहे। विराट कोहली ने सीआईएसएफ के जवानों का धन्यवाद दिया। विराट कोहली का ये वीडियो सीआईएसएफ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया।


और पढ़ें
Next Story