Yuvraj Singh खेल सकते हैं बिग बैश लीग, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खोज रही है उनके लिए टीम
Yuvraj Singh : युवराज सिंह बिग बैश लीग टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया युवराज सिंह के लिए बिग बैश लीग में टीम भी तलाश रहा है।

आईपीएल 2020 का आगाज होने जा रहा है, ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड आदि बड़े देशों के प्लेयर्स भी शामिल होने के लिए यूएई पहुंच रहे हैं। लेकिन आपने बहुत कम देखा होगा कि किसी विदेशी लीग में कोई भारतीय क्रिकेटर खेल रहा हो, इसके पीछे कारण है कि बीसीसीआई उन प्लेयर्स को नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) नहीं देता जो भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हो।
बीसीसीआई विदेशी लीग में खेलने की अनुमति सिर्फ उन प्लेयर्स को देता है, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुका हो। युवराज सिंह को लेकर भी खबर आ रही है कि सिक्सर किंग इस बार ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकते हैं। खबर के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया युवराज सिंह के लिए बिग बैश लीग में टीम भी तलाश रहा है।
युवराज सिंह खेलेंगे बिग बैश लीग !
युवराज सिंह ने पिछले साल जून में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है, और कई विदशी लीग का हिस्सा भी रह चुके हैं। युवी के मैनेजर ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बातचीत हो रही है।
इससे पहले सचिन तेंदुलकर को लेकर 2014 बिग बैश लीग में खेलने पर बातचीत की खबर थी, लेकिन वह इस टूर्नामेंट में नहीं खेले थे। युवराज सिंह की बात करें तो उनका सिमित ओवरों का करियर लाजवाब है, वहीं वह आईपीएल में भी नजर आते हैं। बिग बैश लीग 3 दिसम्बर से तय हैं, और इसका फाइनल फरवरी में आयोजित है।