Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

CPL 2020 : कोरोना के बीच शुरू होने वाली पहली टी20 लीग, 18 से शुरू होगा टूर्नामेंट

CPL 2020 Schedule : इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा था और अब इसे अक्टूबर नवम्बर में आयोजित करने पर विचार चल रहा है। लेकिन इससे पहले कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL 2020) ने अपने शेड्यूल की घोषणा कर दी है।

CPL 2020 : कोरोना के बीच शुरू होने वाली पहली टी20 लीग, 18 से शुरू होगा टूर्नामेंट
X
CPL 2020

इंग्लैंड बनाम वेस्ट इंडीज के बीच शुरू हुए मैच से एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी है, इससे पहले कोरोनावायरस की वजह से क्रिकेट ही नहीं बल्कि हर स्पोर्ट्स गतिविधि रुकी हुई थी। अब क्रिकेट बोर्ड एवं आईसीसी क्रिकेट बहाली पर विचार कर रहा है, वहीं भारत भी क्रिकेट की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल 2020 को लेकर योजना बना रहा है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा था और अब इसे अक्टूबर नवम्बर में आयोजित करने पर विचार चल रहा है। लेकिन इससे पहले कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL 2020) ने अपने शेड्यूल की घोषणा कर दी है। सीपीएल 2020 का आगाज 18 अगस्त से होने जा रहा है।

कोरोना के बीच शुरू होने वाली पहली टी20 लीग होगी CPL 2020

कैरिबियन प्रीमियर लीग 2020 कोरोनावायरस के बीच शुरू होने वाली पहली टी20 क्रिकेट लीग बनने जा रही है। CPL 2020 को लेकर लोकल अथॉरिटी और सरकार से भी मंजूरी मिल चुकी है। सीपीएल 2020 आयोजन के दौरान क्रिकेटर्स की सुरक्षा को लेकर सभी जरुरी उपाय किए जाएंगे। टूर्नामेंट में खेलने वाले सभी क्रिकेटर्स के लिए क्वारंटाइन फैसिलिटी दी जाएगी, वहीं बाहर से खेलने आने वाले क्रिकेटर्स का टूर्नामेंट से पहले और बाद में कोरोनावायरस टेस्ट किया जाएगा।

CPL 2020 शेड्यूल

सीपीएल 2020 की शुरुआत 18 अगस्त से होगी, वहीं लीग का फाइनल मैच 20 सितम्बर को खेला जाएगा। कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु सभी मैच Trinidad and Tobago में खेले जाएंगे।

और पढ़ें
Next Story