सहवाग को कप्तान बनाना चाहती थी CSK टीम, फिर जानिए कैसे आया एमएस धोनी का नाम
Ms Dhoni Captain : आईपीएल की शुरुआत में सब स्टेट अपने लोकल प्लेयर को आइकॉन के तौर पर शामिल कर रही थी, इसी लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग दिल्ली का हिस्सा बन गए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऐसा कोई आइकॉन प्लेयर नहीं था।

आईपीएल 2020 का आगाज होने में अब बस कुछ दिन बचे हुए हैं। आईपीएल की बात जब भी होती है तो एक नाम जो है वो सबसे पहले आता है एमएस धोनी का। महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान कहे जा सकते हैं, क्योंकि धोनी की कप्तानी में सीएसके टीम सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल खेलने वाली टीम है।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके के नाम 3 खिताब भी है, जो मुंबई इंडियंस के बाद सबसे ज्यादा है। इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके महेंद्र सिंह धोनी को टीम अगले सीजन में नहीं छोड़ना चाहती है, टीम के मालिक तो कह चुके हैं कि धोनी जब तक चाहे सीएसके टीम से जुड़े रहेंगे। लेकिन टीम के पूर्व प्लेयर एस बदरीनाथ ने खुलासा किया है कि चेन्नई टीम आईपीएल की शुरुआत में वीरेंद्र सहवाग को अपनी टीम में शामिल करना और कप्तान बनाना चाहती थी।
महेंद्र सिंह धोनी को बनाया आइकॉन प्लेयर
बदरीनाथ ने बताया कि टीम मैनेजमेंट 2008 आईपीएल सीजन से पहले वीरेंद्र सहवाग को अपनी टीम का हिस्सा और कप्तान बनाना चाहती थी, लेकिन वीरेंद्र सहवाग ने ऑक्शन से पहले ही एलान कर दिया था कि वह दिल्ली डेयरडेविल्स (जो अब दिल्ली कैपिटल्स) का हिस्सा रहेंगे।
Also Read - IPL खेलने वाले पहले अमेरिकी क्रिकेटर अली खान, कोलकाता नाइट राइडर्स ने किया शामिल
दरअसल आईपीएल की शुरुआत में सब स्टेट अपने लोकल प्लेयर को आइकॉन के तौर पर शामिल कर रही थी, इसी लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग दिल्ली का हिस्सा बन गए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऐसा कोई आइकॉन प्लेयर नहीं था।
2007 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम मैनेजमेंट की नजर एमएस धोनी पर भी टिकी हुई थी। महेंद्र सिंह धोनी को ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया, टीम ने उन्हें साढ़े 15 करोड़ रुपयों में अपने दल का हिस्सा बनाया। तब से लेकर अब तक महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स टीम के आइकॉन प्लेयर बने हुए हैं।