Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IPL 2020 की टीमें शुरू कर रही है अभ्यास, आज लगेगा CSK का पहला कैंप

IPL 2020 : आईपीएल 2020 के लिए चेन्नई में सबसे पहले अभ्यास कैंप आयोजित करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स यूएई में गुरुवार से अभ्यास शुरू करेगी, टीम के सभी खिलाड़ियों की दोनों कोरोना जांच नेगेटिव आई है और तीसरी रिपोर्ट आज आएगी, जिसकी पूरी संभावना है कि वो रिपोर्ट भी नेगेटिव आएगी।

डेविड मलान क्या कोई भी विदेशी खिलाडी नहीं जुड़ सकता CSK कैंप में, जानिए क्या है वजह
X
CSK Team Players

आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लिए अब सब तैयारियां हो चुकी है, टीमें अपना क्वारंटाइन पीरियड खत्म कर अभ्यास शुरू कर रही है। बुधवार को राजस्थान रॉयल्स टीम (rajasthan royals team) और किंग्स 11 पंजाब (kings 11 punjab) ने यूएई में अपना अभ्यास शुरू कर दिया है, टीम के सभी खिलाड़ी कल अभ्यास कैंप में नजर आए।

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स प्लेयर्स और किंग्स 11 पंजाब के सभी प्लेयर्स की यूएई में तीसरी कोरोना जांच भी नेगेटिव आई, जिसके बाद सभी प्लेयर्स बायो बबल में शिफ्ट कर गए और अभ्यास शुरू कर दिया है। महेंद्र सिंह धोनी (ms dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम (csk team 2020) का आज क्वारंटाइन का आखिरी दिन है, वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स टीम (kolkata knight riders team) भी आज से अभ्यास शुरू करेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स टीम भी शुरू करेगी अभ्यास

आईपीएल 2020 के लिए चेन्नई में सबसे पहले अभ्यास कैंप आयोजित करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स यूएई में गुरुवार से अभ्यास शुरू करेगी, टीम के सभी खिलाड़ियों की दोनों कोरोना जांच नेगेटिव आई है और तीसरी रिपोर्ट आज आएगी, जिसकी पूरी संभावना है कि वो रिपोर्ट भी नेगेटिव आएगी।

Also Read - IPL 2020 से बाहर हुआ कोलकाता नाईट राइडर्स का इंग्लिश गेंदबाज

वहीं मुंबई इंडियंस टीम के प्लेयर्स का भी आज यूएई में क्वारंटाइन का छठा दिन है, लेकिन इस बात की अभी जानकारी नहीं है कि प्लेयर आज से अभ्यास शुरू करेंगे या वह शुक्रवार को अपना पहला अभ्यास कैंप आयोजित करेंगे। यूएई में सबसे अंत में पहुंचने वाली टीमें दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम शनिवार से अपना अभ्यास कैंप आयोजित कर सकती है।

और पढ़ें
Next Story