Cricket News: पानी-पूरी बेचने से लेकर टीम इंडिया में सेलेक्शन तक का सफर, जानें जायसवाल की कहानी

Cricket News: पानी-पूरी बेचने से लेकर टीम इंडिया में सेलेक्शन तक का सफर, जानें जायसवाल की कहानी
X
Cricket News: भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का चयन किया गया है। इसमें मुंबई के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल का नाम बहुत चर्चा में है। यशस्वी जायसवाल ने क्रिकेट के इस मुकाम पर पहुचने के लिए बहुत लंबा सफर तय किया है। आइए जानते हैं, उनके संघर्षों की कहानी...

Cricket News: वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) के लिए इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। दौरे के लिए चयनित खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का नाम बहुत चर्चा में है। यशस्वी जायसवाल की टीम इंडिया में सिलेक्शन (Selection) की कहानी संघर्षभरी होने के साथ-साथ संवेदनशील भी है। आज भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना कई युवा खिलाड़ियों का सपना है। उन्हीं युवा खिलाडियों में से एक नाम यशस्वी जायसवाल का है। यशस्वी आईपीएल (IPL) से पहले मुंबई की सड़कों पर पानी-पूरी बेचा करते थे।

उनका चयन आईपीएल 2023 में उनके असाधारण प्रदर्शन का परिणाम है। आईपीएल 2023 में जायसवाल ने 14 मैचों में 48.08 की औसत से 625 रन बनाए, जिसमें एक शानदार शतक भी शामिल था। आईपीएल 2023 में ही जायसवाल ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ सिर्फ 13 गेंदों में आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बनाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया। हाल ही वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया में उन्हें शामिल किया गया है। हालांकि, इससे पहले उन्हें भारत की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) फाइनल टीम के लिए स्टैंड-बाय (Standby) खिलाड़ी के रूप में चुना गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जयसवाल ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा था, "यह एक ऐसा क्षण है जिसका मैं अपने पूरे जीवन में सपना देखता रहा हूं।"

हालांकि, जयसवाल की किस्मत ने तब करवट ली, जब दिसंबर 2013 में सांताक्रूज में एक क्रिकेट अकादमी चलाने वाले ज्वाला सिंह ने जायसवाल की प्रतिभा को पहचाना। इस मौके का जायसवाल ने फायदा उठाया और जाइल्स शील्ड मुकाबले में नाबाद 319 रन बनाए और 99 रन देकर 13 विकेट लिए। उस प्रदर्शन ने उन्हें मुंबई अंडर-16 और बाद में भारत अंडर-19 टीमों में जगह दिलाई। अंडर-19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में जायसवाल ने सबसे अधिक 400 रन बनाए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया।

जायसवाल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 15 मैचों में 80.21 की शानदार औसत से 1845 रन बनाए हैंं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 265 का रहा है। वहीं, लिस्ट ए 32 मैचों में 53.96 की औसत से उन्होंने 1511 रन बनाए हैं, इसमें जायसवाल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 203 का रहा है।

Also Read: श्रीलंका ने ओमान को 10 विकेट से हराया

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story