शादीशुदा भुवनेश्वर कुमार को पसंद है ये अभिनेत्री, कहा इनकी फिल्में देखना है पसंद
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपनी पसंदीदा अभिनेत्री के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें बॉलीवुड में इनकी मूवी देखना पसंद करता हूं। आपको बता दें कि भुवनेश्वर ने नूपुर नागर के साथ 2017 में शादी की थी।

भारतीय क्रिकेट और बॉलीवुड का हमेशा से एक खास रिश्ता रहा है। क्रिकेट मैच में आपको बॉलीवुड स्टार नजर आ जाएंगे तो मूवी की स्क्रीनिंग में आपको क्रिकेटर्स की मौजूदगी दिख जाएगी। बॉलीवुड अभिनेत्रियों और क्रिकेटर्स के अफेयर्स की भी चर्चा हमेशा सुर्खियां बटौरती है। इस बार भुवनेश्वर कुमार और श्रद्धा कपूर को लेकर चर्चा है लेकिन किसी अफेयर को लेकर नहीं बल्कि भुवनेश्वर कुमार के उस खुलासे को लेकर जो उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा।
भुवनेश्वर कुमार को पसंद है श्रद्धा कपूर
एक इंटरव्यू के दौरान उनकी पसंदीदा हीरोइन के सवाल का जवाब देते हुए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि उनकी फेवरेट हीरोइन श्रद्धा कपूर है। आशिकी 2 से अपने करियर की शुरुआत करने वाली श्रद्धा कपूर ने अब तक कई हिट फिल्में दी हैं और अपने अभिनय और खूबसूरती की वजह से लाखों भारतियों के दिलों पर राज करती हैं।
इंटरव्यू में भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि उन्हें श्रद्धा कपूर अच्छी अभिनेत्री लगती है और वो श्रद्धा कपूर की फिल्म देखना भी पसंद करते हैं भुवनेशर कुमार अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए दुनिया भर में मशहूर है। भुवनेशर कुमार ने 23 नवम्बर 2017 को नूपुर नागर से शादी की थी।
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर कलाकार शक्ति कपूर की बेटी है, लेकिन उन्होंने अपने काम के दम पर लोगों के दिलों में जगह बनाई है। आशिकी 2 से करियर की शुरुआत करने वाली श्रद्धा कपूर ने अब तक कई बड़ी फिल्मों में काम किया है जिसमे बागी, छिछोरे, साहो, एक विलेन आदि बड़ी फिल्में शामिल है। श्रद्धा कपूर की हाल ही में स्ट्रीट डांसर मूवी रिलीज हुई है जिसमे उनके साथ वरुण धवन है।