Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Bhuvneshwar Kumar Birthday : कोहली पांड्या जैसे धुरंधर फेल, तब भुवनेश्वर कुमार की बल्लेबाजी से जीता था भारत

Bhuvneshwar Kumar Birthday : भुवनेश्वर कुमार बुधवार को अपना 30वा जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी के दम बहुत मैच जिताए लेकिन श्रीलंका क्रिकेट के विरुद्ध भुवनेश्वर कुमार ने 53 रन की नॉट पारी खेली और हारती हुई भारत क्रिकेट टीम को जीत दिलाई।

Bhuvneshwar Kumar Birthday: कोहली पंड्या जैसे धुरंधर फेल, तब भुवनेश्वर कुमार की बल्लेबाजी से जीता था भारत
X
Bhuvneshwar Kumar Birthday: भुवनेश्वर कुमार 53*

Bhuvneshwar Kumar Birthday: भुवनेश्वर कुमार भारत के उन चुनिंदा गेंदबाजों में से एक हैं जिनके पास गति बेशक कम हो लेकिन उनकी इनस्विंग और ऑउटस्विंग किसी भी बल्लेबाज का चौंकाने के लिए काफी है। भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बुधवार को अपना 30 जन्मदिन मना रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार का जन्म 5 फरवरी 1990 को उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में हुआ था।

भुवनेश्वर कुमार ने 2012 दिसम्बर में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। भुवनेश्वर कुमार ने 25 दिसम्बर 2012 को पाकिस्तान के विरुद्ध टी20 मैच में डेब्यू किया था इसके पांच दिन बाद 30 दिसम्बर को भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के विरुद्ध ही वनडे में भी डेब्यू किया था।

(Bhuvneshwar Kumar Birthday) 53 नॉट आउट भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी के दम पर भारत को कई सारे मैच जिताए लेकिन 2017 श्रीलंका दौरे पर गई भारत टीम को भुवनेश्वर कुमार ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर जितवाया था। मुथैया मुरलीधरन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के विरुद्ध दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 236 बनाए। भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे।

237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की। लेकिन पहला विकेट गिरने के साथ ही भारत की दिशा ही बदल गई, आसानी से जीत रही भारत हारती हुई नजर आने लगी। भारत टीम के कप्तान कोहली, के एल राहुल और हार्दिक पांड्या जैसे धुरंधर क्रमश 4, 4 और 0 पर पवेलियन लौट गए। भारत का स्कोर 131 पर 7 विकेट हो गया था।

(Bhuvneshwar Kumar Birthday) भुवनेश्वर कुमार और धोनी पार्टनरशिप

भारतीय विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर थे लेकिन उनके साथ कोई अन्य बल्लेबाज टिक नहीं पा रहा था। तब नौवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए भुवनेश्वर कुमार ने यह जिम्मा संभाला। भुवनेश्वर कुमार ने धोनी से अधिक रन बनाए।

भुवनेश्वर कुमार ने न सिर्फ अपना अर्धशतक पूरा किया बल्कि अंत तक टिके रहे जब तक भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत हासिल नहीं कर ली। यह मैच भारत ने डीएलएस नियम के तहत 3 विकेट से जीत लिया था। भुवनेश्वर कुमार का यह वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी था और एकमात्र अर्धशतक भी।


(Bhuvneshwar Kumar Birthday) भुवनेश्वर कुमार विकेट्स

भुवनेश्वर कुमार ने 114 वनडे और 43 टी 20 मुकाबले खेले हैं। वनडे में भुवनेशर कुमार ने 132 विकेट चटकाए हैं जबकि टी 20 में भुवनेश्वर कुमार ने 41 विकेट हासिल किए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 21 टेस्ट मैच भी खेले हैं जिसमे उनके नाम 63 विकेट है।

और पढ़ें
Next Story