PBKS vs KKR: श्रीलंकाई स्टार राजपक्षे ने मोहाली में लूटी महफिल, सुनील नरेन की क्लास लगा कूटे इतने रन

PBKS vs KKR: श्रीलंकाई स्टार राजपक्षे ने मोहाली में लूटी महफिल, सुनील नरेन की क्लास लगा कूटे इतने रन
X
Bhanuka Rajapaksa: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे स्पिनर सुनील नरेन पर काफी भारी पड़े।

Bhanuka Rajapaksa: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे स्पिनर सुनील नरेन पर काफी भारी पड़े। इस मैच में भानुका ने 156.25 के स्ट्राइक रेट से केकेआर के गेंदबाजों को पछाड़ते हुए तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली, इस दौरान उन्होंने सुनील नरेन की जमकर धुनाई की। राजपक्षे ने नरेन के पहले ओवर में एक के बाद एक तीन बड़े शॉट लगाकर 14 रन बटोरे।

नरेन और भानुका के बीच यह जंग पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी के पावरप्ले के दौरान देखने को मिली। नरेन पारी का पांचवां ओवर करने आए, यहां उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाज को अपनी पहली दो गेंदों में एक भी रन नहीं बनाने दिया। इसके बाद भानुका ने वापसी करते हुए तीसरी गेंद पर चौका लगाया। भानुका यहीं नहीं रुके और अगली तीन गेंदों में से दो पर आउट होकर पहले चौका और फिर बड़ा छक्का लगाया। सुनील नरेन इस ओवर में बेबस नजर आए। आपको बता दें कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का बल्ला न केवल नरेन के खिलाफ बल्कि केकेआर के तमाम गेंदबाजों के खिलाफ भी खूब बोला।

भानुका के अलावा शिखर धवन ने भी शानदार पारी खेली

भानुका ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाकर 32 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसके बाद 11वें ओवर में उमेश यादव ने उन्हें रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई। भानुका के अलावा टीम के लिए शिखर धवन ने भी 40 रनों की शानदार पारी खेली। ओपनिंग करने उतरी सिमरन सिंह ने भी तूफानी अंदाज में 12 गेंदों में 23 रन ठोके। वहीं, अगर सुनील नरेन की बात करें, तो वह इस मैच में काफी महंगे साबित हुए हैं। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में 40 रन देकर सिर्फ एक सफलता हासिल की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story