Ben Stokes ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, तीसरे Ashes टेस्ट मैच में कर दिखाया ये कारनामा

Ashes 2023: बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अगुवाई वाली इंग्लैंड (England) ने लीड्स (Leads) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीसरा टेस्ट (Third Test) 3 विकेट से जीतकर पांच मैचों की एशेज सीरीज (Ashes Series) के रोमांच को बनाए रखा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले 2 टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी थी, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच (Test Match) में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज को 2-1 के अंतर पर कर दिया है। इस जीत के साथ इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
तोड़ा यह रिकॉर्ड
हेडिंग्ले (Headingley) में इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (Eng vs Aus) तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 251 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने तीन विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। अब बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में 5 बार 250 या इससे ज्यादा रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया है, जबकि इंडियन क्रिकेट टीम ने यह कारनामा महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 4 बार किया है।
हेडिंग्ले में भी बना रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी (Fourth Inning) में 250 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करना अच्छी टीमों के लिए भी आसान काम नहीं है। हालांकि, बेन स्टोक्स अब इस मामले में पहले नंबर पर हैं, वहीं धोनी दूसरे स्थान पर हैं। धोनी के बाद बाद रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और ब्रायन लारा (Brian Lara) संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं क्योंकि इन दोनों की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (West Indies) ने तीन बार यह उपलब्धि हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। हेडिंग्ले में रिकॉर्ड का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अनोखी उपलब्धि हासिल की है। इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 251 रन के लक्ष्य का पीछा किया, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में छठी बार किसी टीम ने हेडिंग्ले के लीड्स मैदान पर में 250 रन से अधिक के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया।
ALSO READ: Jonny Bairstow के विवादित विकेट को लेकर पैंट कमिंस ने कहा फिर आउट करेंगे