BCCI President ने दी जानकारी, IDFC First Bank होगा भारतीय टीम का नया टाइटल प्रायोजक

BCCI President ने दी जानकारी, IDFC First Bank होगा भारतीय टीम का नया टाइटल प्रायोजक
X
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की कमाई में इजाफा होने वाला है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के अगले 3 साल के घरेलू मुकाबलों के टाइटल राइट्स की नीलामी की थी, जिसे निजी बैंक ने हासिल किया। इस डील के तहत निजी बैंक बीसीसीआई को टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर हर इंटरनेशनल मैच के लिए 4.2 करोड़ रुपये देगा। पढ़ें पूरी खबर...

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (Indian Cricket Board) ने शुक्रवार, 25 अगस्त को घरेलू मैदान पर खेले जाने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय, घरेलू और जूनियर क्रिकेट मैचों के लिए नया पार्टनर की घोषणा की है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) लिमिटेड को अपना शीर्षक प्रायोजक घोषित किया। इसकी शुरुआत 17 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से शुरू होगा, जो घरेलू मैदान पर वनडे विश्व कप 2023 से पहले पुरुष क्रिकेट की तैयारी का आखिरी चरण माना जा रहा है। यह आईडीएफसी फर्स्ट मास्टरकार्ड की जगह लेगा, जिसने सितंबर 2022 में पेटीएम से टाइटल अधिकार को अपने नाम किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अनुबंध अगले 3 साल की अवधि तक चलेगा। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी है।

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने दी जानकारी

इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने दी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि हमें अपने सभी घरेलू मैचों के शीर्षक प्रायोजक के रूप में आईडीएफसी फर्स्ट का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। उनकी प्रतिबद्धता और दृष्टिकोण क्रिकेट की भावना के अनुरूप है और हम एक सफल सहयोग की आशा करते हैं, जो खेल और इसके समर्पित प्रशंसकों को लाभान्वित करेगा। बता दें कि इस दौरान आईडीएफसी फर्स्ट बीसीसीआई द्वारा आयोजित सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों आ घरेलू क्रिकेट मैचों जैसे दलीप ट्रॉफी ईरानी ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी के साथ-साथ सभी जूनियर क्रिकेट के लिए शीर्षक प्रायोजक होगा।

यह भारतीय क्रिकेट का एक नया अध्याय: जय शाह

आईडीएफसी फर्स्ट का स्वागत करते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि यह भारतीय क्रिकेट का एक नया अध्याय है। उन्होंने आगे कहा कि आईडीएफसी फर्स्ट को भारतीय टीम का नया प्रायोजक बनाना खुशी की बात ही। हमें एक ऐसा भागीदार मिला है, जो उत्कृष्टता और नवप्रवर्तन के प्रति हमारे जुनून को साझा करता है।

Also Read: Asia Cup 2023: बीसीसीआई अधिकारियों ने स्वीकारा पाकिस्तान का न्योता, जाने कब जाएंगे

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story