विवादों में BCCI प्रमुख सौरव गांगुली, पत्नी और गर्लफ्रेंड को लेकर दिया था ये बयान

खेल। वनडे कप्तानी विवाद (ODI Captaincy Controversy) अभी खत्म नहीं हुआ था कि अब एक और विवाद में बीसीसीआई (BCCI) प्रमुख सौरव गांगुली (Sourav ganguly) घिर गए हैं। कुछ दिन पहले विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाया गया। तो उसके बाद सौरव गांगुली ने कहा था कि उन्होंने कोहली को टी20 कप्तानी छोड़ने के लिए मना किया था लेकिन कोहली ने मना कर दिया। वहीं साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गांगुली के इस बयान का खंडन करते हुए कहा था कि उन्हें किसी ने नहीं रोका बल्कि कहा था कि अच्छा फैसला है। जिस कारण ये विवाद काफी बढ़ गया।
सौरव गांगुली के बयान की आलोचना
वहीं अब गांगुली एक और नई मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली के कुछ दिनों पहले गुरुग्राम में दिए एक बयान को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है। बता दें कि गांगुली ने एक कार्यक्रम में मजाकिया अंदाज में कहा था कि जीवन में कोई तनाव नहीं है, सिर्फ आपकी बीवी और गर्लफ्रेंड ही आपके तनावा का कारण होती है। इसके बाद ही उनके बयान की आलोचना हो रही है।
सौरव गांगुली के बयान के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों ने आड़े हाथों लिया है।
Who agrees with Dada? 😅 pic.twitter.com/KAL49bd0AB
— Circle of Cricket (@circleofcricket) December 19, 2021
Sourav Ganguly is the most misogynistic Indian cricketer I've heard and seen of. I really feel for his wife and daughter. Damn, man! ☹️☹️
— Jaanvi🏏 (@ThatCric8Girl) December 18, 2021
गौरतलब है कि गुरुग्राम में हुए कार्यक्रम में गांगुली ने विराट कोहली मामले में भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा था कि विराट का एटिट्यूड काफी पसंद है लेकिन आज कल वह काफी झगड़ा करते हैं।