विवादों में BCCI प्रमुख सौरव गांगुली, पत्नी और गर्लफ्रेंड को लेकर दिया था ये बयान

विवादों में BCCI प्रमुख सौरव गांगुली, पत्नी और गर्लफ्रेंड को लेकर दिया था ये बयान
X
गांगुली ने एक कार्यक्रम में मजाकिया अंदाज में कहा था कि जीवन में कोई तनाव नहीं है, सिर्फ आपकी बीवी और गर्लफ्रेंड ही आपके तनावा का कारण होती है। इसके बाद ही उनके बयान की आलोचना हो रही है।

खेल। वनडे कप्तानी विवाद (ODI Captaincy Controversy) अभी खत्म नहीं हुआ था कि अब एक और विवाद में बीसीसीआई (BCCI) प्रमुख सौरव गांगुली (Sourav ganguly) घिर गए हैं। कुछ दिन पहले विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाया गया। तो उसके बाद सौरव गांगुली ने कहा था कि उन्होंने कोहली को टी20 कप्तानी छोड़ने के लिए मना किया था लेकिन कोहली ने मना कर दिया। वहीं साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गांगुली के इस बयान का खंडन करते हुए कहा था कि उन्हें किसी ने नहीं रोका बल्कि कहा था कि अच्छा फैसला है। जिस कारण ये विवाद काफी बढ़ गया।

सौरव गांगुली के बयान की आलोचना

वहीं अब गांगुली एक और नई मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली के कुछ दिनों पहले गुरुग्राम में दिए एक बयान को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है। बता दें कि गांगुली ने एक कार्यक्रम में मजाकिया अंदाज में कहा था कि जीवन में कोई तनाव नहीं है, सिर्फ आपकी बीवी और गर्लफ्रेंड ही आपके तनावा का कारण होती है। इसके बाद ही उनके बयान की आलोचना हो रही है।

सौरव गांगुली के बयान के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों ने आड़े हाथों लिया है।


गौरतलब है कि गुरुग्राम में हुए कार्यक्रम में गांगुली ने विराट कोहली मामले में भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा था कि विराट का एटिट्यूड काफी पसंद है लेकिन आज कल वह काफी झगड़ा करते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story