Asian Games में क्रिकेट टीम भेजेगी BCCI, 15 जुलाई है टीम के घोषित करने अंतिम तिथि

Asian Games 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने शुक्रवार, 7 जुलाई को 2023 एशियाई खेलों (Asian Games) के लिए पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों (Women's Cricket Team) की भागीदारी सूचना जारी कर दी है। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई (BCCI) की एक बैठक में एशियाई खेलों में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की महिला और पुरुष टीम (Men's Cricket Team) को भेजने का फैसला किया गया है। एशियाई खेल के दौरान एशिया कप (Asia Cup 2023) भी प्रस्तावित है, ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के एशियाई खेल में अपनी टीम भेजने पर संशय था।
चीन में खेले जाएंगे एशियाई खेल
चीन (China) के हांग्जो (Hangzhou) में आयोजित होने वाले एशियाई खेल 2023 सितंबर और अक्टूबर के महीनों के बीच खेले जाएंगे। इस समय भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम एशिया कप में हिस्सा लेगी। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम एशियाई खेल में अपनी दूसरे दर्जे की पुरुष टीम भेजेगी, जबकि महिला क्रिकेट टीम में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी शामिल किए जाएंगे। भारतीय पुरुष टीम 28 सितंबर से शुरू होने वाली पुरुषों की प्रतियोगिता में, जबकि 19 सितंबर से शुरू होने वाली महिलाओं की प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। एशियाई खेलों के इतिहास में क्रिकेट केवल तीन बार खेला गया है। आखिरी बार यह 2014 में इंचियोन (Incheon) में खेला गया था और उस समय भारतीय क्रिकेट टीम ने हिस्सा नहीं लिया था।
स्कवाड एनाउंसमेंट की अंतिम तारीख 15 जुलाई
बीसीसीआई का कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को देखते हुए को देखते हुए एशियाई खेलों में क्रिकेट टीम भेजना एक बड़ी चुनौती है। राष्ट्र हित में योगदान देना भी एक महत्वपूर्ण कार्य है। एशियाई खेलों में भारतीय क्रिकेट टीम पुरुष और महिला दोनों वर्गों में स्वर्ण जीतने का प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी। टीम की घोषणा की अंतिम तिथि 15 जुलाई है, ऐसे में बीसीसीआई इससे पहले टीम का चयन करेगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, "क्रिकेट बोर्ड का उद्देश्य सरकार के निर्देश के अनुसार राष्ट्रहित में योगदान देना है। इसके लिए बीसीसीआई रास्ते में आने वाली हर चुनौती का योजना बनाकर समन्वय के साथ समाधान खोजेगा।"
Also Read: लवलीना बोरगोहेन, शिव थापा और निखत एशियाई खेल में भारतीय दल की अगुवाई करेंगे