Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

BCCI ने IPL के बचे मैच कराने के लिए इंग्लैंड बोर्ड से की ये गुजारिश

बीसीसीआई (BCCI) इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) पांच मैचाें की टेस्ट सीरीज एक हफ्ते पहले शुरू करना चाहता है। इससे सितंबर के अंतिम तीन हफ्ते में उसे आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बचे 31 मुकाबले कराने के लिए विंडो मिल जाएगी।

बीसीसीआई (BCCI) को 2500 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।
X

आईपीएल के बाकी बचे मैच यूएई में होंगे !

खेल। देश में कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) को देखते हुए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के मौजूदा सीजन को 29 मैचों के बाद ही स्थगित (Suspend) करना पड़ा था। वहीं आईपीएल के अभी भी 31 मैच होने हैं। जिसके बाद अगर टी20 लीग (T20 League) के बचे मैच नहीं होते हैं, तो बीसीसीआई (BCCI) को 2500 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। जिस कारण बोर्ड सितंबर के आखिरी तीन हफ्ते में आयोजन के लिए विंडो तलाश रहा है। बोर्ड इंग्लैंड सीरीज (India vs England) सीरीज के मुकाबले एक हफ्ते पहले शुरू करने के लिए इंग्लिश बोर्ड (ECB) से बात कर रहा है।

वहीं एक अंग्रेजी वेबपोर्टल की खबर के अनुसार, बीसीसीआई ने इंग्लैंड सीरीज को एक हफ्ते पहले शुरू करने के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को इसी हफ्ते पत्र लिखा है। हालांकि अब तक बीसीसीआई को इंग्लिश बोर्ड से कोई जवाब नहीं मिला है। मौजूदा शेड्यूल को देखें तो भारत और इंग्लैंड की सीरीज 4 अगस्त से शुरू होनी है। सीरीज 14 सितंबर को खत्म होगी। एक हफ्ते पहले अगर सीरीज शुरू होती है तो यह 7 सितंबर तक खत्म हो जाएगी।

तीन हफ्ते में 31 मैच कराने की योजना

वहीं बीसीसीआई के अनुसार, अगर टेस्ट सीरीज 7 सितंबर को खत्म हो जाती है तो सितंबर के आखिरी तीन हफ्ते में आईपीएल के बचे मैच कराए जा सकते हैं। एक दिन में दो मैच के अधिक मुकाबले कराए जा सकते हैं। इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप से पहले इसका आयोजन किया जाना है। टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर के मध्य से शुरू होकर 14 नवंबर तक आयोजित हो सकती है। बता दें कि वर्ल्ड कप 2021 की मेजबानी भी भारत को ही करनी है। लेकिन कोरोना के कारण इसे यूएई शिफ्ट किया जा सकता है।

'द हंड्रेड' के कारण ECB को परेशानी

वहीं देखा जाए तो ईसीबी 21 जुलाई से 21 अगस्त तक 'द हंड्रेड' का आयोजन कर रहा है। ऐसे में टेस्ट सीरीज एक हफ्ते पहले करने से उसे बायो बबल, होटल, ब्रॉडकास्टर शेड्यूल और टिकट बिक्री सभी को नए सिरे से तैयार करना होगा। इसके साथ ही खिलाड़ी थके भी होंगे। क्योंकि द हंड्रेड के साथ ही टेस्ट सीरीज चलती रहेगी। हालांकि, भारत और इंग्लिश बोर्ड के संबंध अच्छे हैं। ऐसे में सीरीज के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है।

और पढ़ें
Next Story