Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ला लीगा में Lionel Messi का जादुई गोल, देखिए वीडियो

Lionel Messi Magical Goal : लियोनेल मेस्सी को उनके जादुई गोल (lionel messi magic goal) की वजह से खास जाना जाता है, और मेस्सी ने ऐसा ही जादुई गोल कल ला लीगा में हुए मैच के दौरान मारा। बार्सिलोना मैच हार गई हो, लेकिन मेस्सी के गोल ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।

कोरोना टेस्ट करवाने नहीं पहुंचे लियोनेल मेस्सी, बार्सिलोना से अलग होने की आशंका बढ़ी
X
Lionel Messi

अर्जेंटीना (argentina football club) के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी (lionel messi) दुनिया भर में मशहूर फुटबॉलर्स (footballers) की लिस्ट में शामिल है। लियोनेल मेस्सी अपनी शुरुआत से बार्सिलोना (barcelona football club) फुटबॉल क्लब की ओर से खेल रहे हैं, उन्होंने कभी अपने फुटबॉल क्लब को बदला नहीं। लियोनेल मेस्सी को उनके जादुई गोल (lionel messi magic goal) की वजह से खास जाना जाता है, और मेस्सी ने ऐसा ही जादुई गोल कल ला लीगा में हुए मैच के दौरान मारा।

ला लीगा (la liga 2020) के दूसरे राउंड में हुआ बार्सिलोना और ओसासुना के बीच मुकाबला हुआ, जिसे ओसासुना ने 2-1 से जीत लिया। बेशक बार्सिलोना मैच हार गई हो, लेकिन मेस्सी के गोल ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। लियोनेल मेस्सी द्वारा मारे गए गोल को लेकर ट्रेंड हो गया, जिसे देखते ही देखते लाखों लोगों ने ट्वीट और रीट्वीट किया।

लियोनेल मेस्सी मैजिकल गोल

लियोनेल मेस्सी को मैजिकल मेसी के नाम से भी जाना जाता है, और ये नाम उनके इसी तरह के गोल की वजह से मिला हुआ है। ओसासुना के खिलाड़ी ने पहला गोल मैच के 15वें मिनट में मारा, इसके बाद मेस्सी ने दूसरे हाफ में 62वें मिनट में इस जादुई गोल के सहारे टीम को 1-1 से बराबर किया लेकिन मैच के आखिरी कुछ सेकण्ड्स में टोरेस ने गोल मारकर ओसासुना को जीत दिलाई।


और पढ़ें
Next Story