Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अमेरिका से लौटेंगे शाकिब अल हसन, अगले महीने से शुरू करेंगे अभ्यास!

शाकिब अल हसन इस समय अमेरिका में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ है। शाकिब अल हसन अभ्यास पर लौटेंगे, इससे पहले वह अमेरिका से बांगलदेश लौटेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश लौटकर शाकिब अल हसन अगले महीने से क्रिकेट अभ्यास शुरू करेंगे।

गलतियों को स्वीकारते हुए बोले शाकिब अल हसन, दूसरों को भी सीख लेनी चाहिए
X
Shakib Al Hasan

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन जल्द क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे, वह अगले महीने से बांग्लादेश में क्रिकेट अभ्यास पर वापसी करेंगे। शाकिब अल हसन को मैच फिक्सिंग से जुड़े लोगों ने सम्पर्क किया था, जिसकी जानकारी शाकिब अल हसन ने आईसीसी और बोर्ड को नहीं बताई थी।

शाकिब अल हसन ने बोर्ड के सामने अपनी गलतियों को स्वीकारा था, जिसके बाद उन पर कड़ी कार्यवाही की गई थी। इसी कारण शाकिब अल हसन पर 2 साल का प्रतिबन्ध लगाया गया था, शाकिब अल हसन पर लगे बैन का एक वर्ष निलंबन अवधि में रखा गया था।

अक्टूबर से खेल सकते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट

शाकिब अल हसन के प्रतिबन्ध अवधि का एक लंबा समय कोरोना काल में गुजरा, इस समय करीब 5 महीने कहीं पर भी क्रिकेट मैच आयोजित ही नहीं हुआ था। अब जब क्रिकेट एक बार फिर शुरू हो रहा है, तब शाकिब अल हसन पर लगे बैन की अवधि भी समाप्त होने वाली है। शाकिब अल हसन 29 अक्टूबर से इंटरनेशनल क्रिकेट में खेल सकते हैं।

Also Read - हाथों में मुर्गा लेकर दुबई चले डेविड वार्नर, ऐसे दिया जवाब

अमेरिका में हैं शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन इस समय अमेरिका में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ है। शाकिब अल हसन अभ्यास पर लौटेंगे, इससे पहले वह अमेरिका से बांगलदेश लौटेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश लौटकर शाकिब अल हसन अगले महीने से क्रिकेट अभ्यास शुरू करेंगे। शाकिब अल हसन आईपीएल में भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेलते हैं, लेकिन प्रतिबंध के कारण वह इस वर्ष आईपीएल में भी हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

और पढ़ें
Next Story