Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बाबर आजम ने खरीदी सुपर स्पोर्ट्स बाइक, रफ्तार देख उड़ जाएंगे होश

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को स्पोर्ट्स बाइक (Sports Bikes) और महंगी कारों का काफी शौक है। उन्होंने एक महंगी सुपरस्पोर्ट्स बाइक खरीदी है और बाइक राइडिंग करते हुए उसका वीडियो अपने फैंस के साथ साझा किया है।

babar azam shares video on social media of new bmw sports bike see the fans reactions and comments
X
बाबर आजम बाइक राइडिंग करते हुए।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को स्पोर्ट्स बाइक (Sports Bikes) और महंगी कारों का काफी शौक है। उन्होंने एक महंगी सुपरस्पोर्ट्स बाइक खरीदी है और बाइक राइडिंग करते हुए उसका वीडियो अपने फैंस के साथ साझा किया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम स्पोर्ट्स बाइक के दीवाने हैं। उन्होंने अपने कलेक्शन कई सारी महंगी कार और बाइक रखी हैं। हाल ही में बाबर आजम ने जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) एक नयी बाइक खरीदी है।

सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया वीडियो

अपनी बाइक का वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने फैंस के साथ साझा किया है। बाबर ने वीडियो में BMW की बाइक चलाते हुए दिख रहे हैं। बाबर आजम के फैन्स को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है। वीडियो देखकर बाबर के फैन्स ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। एक फैन भारत के खिलाफ अपनी कुंठा निकलते हुए लिखता है, हमें तो लगा कि पाकिस्तान एक रेगिस्तान है, यह इतनी सुंदर सड़के कहां से आ गईं। वहीं एक और फैन लिखता है, 'Ride Safe King Babar'। कुछ फैंस चुटकी भी लेते हुए लिख रहे हैं 'कंगाल पाकिस्तान के अमीर कप्तान'। दरअसल, पाकिस्तान इस समय आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा है और वहां में मंहगाई बहुत बढ़ गई है। लोगों के पास भोजन कहरीदने के लिए पैसे नही हैं।

70 लाख रूपये है बाइक की कीमत

बाबर आजम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है। उस वीडियो में वह BMW S1000 RR सीरीज की सुपरस्पोर्ट्स बाइक है। BMW की यह सीरीज दुनियाभर के बाइक लवर्स की पसंद है। इस बाइक की कीमत भारतीय रुपये के अनुसार 20,00,000 रूपये से लेकर 25,00,000 रूपये तक है। इस हिसाब से देखें तो पाकिस्तानी मुद्रा में बाइक 70 लाख रूपये से लेकर 85 लाख मूल्य के आसपास जा सकती है।

और पढ़ें
Shashank Shukla

Shashank Shukla

मैं शशांक शुक्ल इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। मेरी अभिरुचि खेल, साहित्य और यात्राओं में अधिक है। मैं एक फ्रीलांस फोटोग्राफर हूं और हरिभूमि डिजिटल में बतौर स्पोर्ट्स एडिटर कार्यरत हूं।


Next Story