Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बेटे की मैच जिताऊ पारी देखते देखते ही स्टेडियम में गिर गए अविष्का फर्नांडो के पिता

SL vs Ban ODI Series: रविवार को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो (Avishka Fernando) के पिता अचानक मैच देखते हुए स्टेडियम में ही गिर पड़े।

बेटे की मैच जिताऊ पारी देखते देखते ही स्टेडियम में गिर गए अविष्का फर्नांडो के पिता
X
Avishka Fernando father collapses in stadium during Sri Lanka vs Bangladesh match

SL vs Ban ODI Series (श्रीलंका बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज) अभी कुछ हफ़्ते पहले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम (James Neesham) के बचपन के कोच डेविड जेम्स गॉर्डन (James Gordon) का क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच देखने के दौरान निधन हो गया था। रविवार को कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में कुछ ऐसा ही वाकया देखने को मिला, जहां श्रीलंका अपनी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दूसरे मैच में बांग्लादेश से खेल रही थी।

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो (Avishka Fernando) ने 75 गेंदों में 82 रनों की मैच विजयी पारी खेली, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने सफलतापूर्वक 239 रनों का पीछा करते हुए सीरीज को अपने नाम किया। इस मैच को देखने के लिए अविष्का फर्नांडो के पिता (Avishka Fernando Father) भी स्टेडियम में मौजूद थे। CricTracker के मुताबिक अविष्का फर्नांडो जब बल्लेबाजी कर रहे थे, उसी दौरान उनके पिता अचानक मैच देखते हुए स्टेडियम में ही गिर पड़े।



जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। फर्नांडो को हालांकि इस घटना के बारे में पता नहीं चला और उन्होंने अपनी पारी जारी रखी। इस दौरान उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया। अविष्का फर्नांडो को अपने पिता की बीमारी के बारे में पवेलियन लौटने के बाद पता चला। यह पता चला कि फर्नांडो के पिता डायबिटीज के मरीज हैं।

अविष्का फर्नांडो ने बाद में मीडिया को बताया कि वह खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि जब मेरे पिता के साथ यह हादसा हुआ तो मैं उस बल्लेबाजी कर रहा था और मैं इस खबर से पूरी तरह अनजान था। फर्नांडो ने कहा कि मुझे आउट होने के बाद ही इसके बारे में पता चला।


श्रीलंका-बांग्लादेश मैच का हाल

इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुश्फिकुर रहीम के नॉटआउट 98 रनों की बदौलत बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 8 विकेट पर 238 बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 44.4 ओवरों में केवल तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। बता दें कि पहला मैच श्रीलंका ने 91 रन से जीता था और यह लसिथ मलिंगा का आखिरी वनडे मैच था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story