ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान ने पृथ्वी शॉ को बताया सहवाग जैसा बल्लेबाज, कही ये बड़ी बात

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान ने पृथ्वी शॉ को बताया सहवाग जैसा बल्लेबाज, कही ये बड़ी बात
X
ऑस्ट्रेलियाई (Australia) पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को अच्छा क्रिकेटर बताया है।

खेल। ऑस्ट्रेलियाई (Australia) पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को अच्छा क्रिकेटर बताया है। उन्होंने यह भी कहा है कि, यह युवा खिलाड़ी बिल्कुल पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के अंदाज में खेलता है।

पृथ्वी शॉ सहवाग की तरह एक शानदार बल्लेबाज है-क्लार्क

क्लार्क का मानना है कि, पृथ्वी शॉ सहवाग की तरह एक शानदार बल्लेबाज है। सहवाग अपने जमाने के एक जीनियस प्लेयर थे, जो खेल को बड़ी आसानी से आगे ले जाते थे। मुझ जैसे लोगों को इस तरह के खिलाड़ी बड़े अच्छे लगते हैं। इसीलिए सहवाग मेरे पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। मैं यह देखना चाहूंगा कि टीम इंडिया में पृथ्वी शॉ पर भरोसा बनाए रखे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पृथ्वी का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पृथ्वी के उस खराब प्रदर्शन को लेकर भी क्लार्क ने अपनी बात रखी और कहा, पृथ्वी शॉ अभी युवा खिलाड़ी हैं। उनसे इतनी ज्यादा उम्मीदें लगाना सही बात नहीं हैं। अभी उन्हें और समय चाहिए। यह ऑस्ट्रेलिया में उनका पहला ही मौका तो था। आप उन्हें हर मौका देना चाहते हैं लेकिन वह खराब फॉर्म के चलते एडिलेड टेस्ट में चूक गए। यह उनका पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा था। मुझे इसमें कोई शक नहीं कि वह एक अच्छी वापसी कर सकते हैं।

U-19 वर्ल्ड कप में किया था शानदार प्रदर्शन

अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद पृथ्वी शॉ को साल 2018 में भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए कुछ मौकों पर शानदार बल्लेबाजी की लेकिन निरंतरता के अभाव के चलते फिलहाल यह खिलाड़ी टीम से बाहर है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story