Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हुआ सस्पेंड, गेंद पर लगाया था हैंड सैनिटाइजर

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल क्लेंडॉन को फिलहाल के लिए ससपेंड कर दिया गया है, वह इंग्लिश काउंटी टूर्नामेंट में खेलने वाले थे। अब वह बॉब विलिस ट्रॉफी के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

जोफ्रा आर्चर की कोहनी की चोट फिर उभरी
X

बाॅलिंग (प्रतीकात्मक फोटो)

कोरोनावायरस के बीच एक बार फिर क्रिकेट को शुरू किया जा रहा है, वहीं इस महामारी से बचने के लिए कई एतिहात बरते जा रहे हैं। उसी में एक है कि कोई भी प्लेयर गेंद को चमकाने के लिए लार आदि का प्रयोग नहीं कर सकता। आईसीसी द्वारा ऐसा इसलिए किया गया ताकि कोरोनावायरस महामारी के फैलने का खतरा कम किया जा सके।

वहीं इन नियमों का पालन नहीं करने वालों पर आईसीसी सख्त कार्यवाही भी कर सकता है। अभी जो मामला सामने आ रहा है, वो बॉब विलिस ट्रॉफी से आ रहा है। दरअसल इंग्लिश काउंटी टीम सक्सेस ने एक ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर को इसलिए ससपेंड कर दिया है, क्योंकि उन्होंने एक मैच में गेंद को चमकाने के लिए हैंड सैनिटाइजर का इस्तिमाल किया था।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को किया ससपेंड

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल क्लेंडॉन को फिलहाल के लिए ससपेंड कर दिया गया है, वह इंग्लिश काउंटी टूर्नामेंट में खेलने वाले थे। अब वह बॉब विलिस ट्रॉफी के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

Also Read - IPL 2020 Full Schedule का एलान आज, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स खेलेगी ओपनिंग मैच

उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने एक मैच में गेंद को शाइन करने के लिए उसपर हैंड सेनिटाइजर का उपयोग किया था। उनको टीम से बाहर करने की खबर टीम ने स्वयं दी। आपको बता दें कि विवादित मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कुल 3 विकेट चटकाए थे।

और पढ़ें
Next Story