परी जैसी दिखती हैं David Warner की वाइफ, यकीन नहीं तो देख लीजिए तस्वीरें

खेल। ऑस्ट्रेलियाई (Australia) दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) और उनकी वाइफ कैंडिस वार्नर (Candice Warner) की लव स्टोरी (love story) काफी दिलचस्प है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों को सोशल मीडिया पर ही प्यार हुआ था। वॉर्नर की पत्नी दिखने में बड़ी सुन्दर नजर आती हैं आइए देखिए उनकी कुछ तस्वीरें।
खबरों की मानें तो वार्नर और कैंडिस की पहली बार बातचीत ट्विटर के जरिए हुई थी। एशेज सीरीज के दौरान कैंडिस ने वॉर्नर को ट्विटर पर संदेश भेजा था। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे से खूब बातें करनी शुरू कर दी।
कुछ ही समय में कैंडिस और वॉर्नर की अच्छी दोस्ती हो गई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। साल 2014 में कैंडिस ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया।
साल 2014 में कैंडिस ने बेटी को जन्म दिया और फिर साल 2015 में दोनों ने शादी की। हालांकि, डेविड वॉर्नर के साथ शादी से पहले भी कैंडिस वॉर्नर काफी चर्चा में रहा करती थीं।
खबरों की माने तो, डेविड वॉर्नर से शादी से पहले कैंडिस का सात खिलाड़ियों समेत कुल आठ लोगों के साथ अफेयर रह चुका था। इसमें रग्बी खिलाड़ी बारेथ अनस्ता समेत ब्राजीलियन फुटबॉलर मैथ्यू पूल एंडरसन तक का नाम दर्ज है।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल टीम के खिलाड़ी डेविड कार्नी, साइप्रस के स्टार टेनिस खिलाड़ी मार्कोस बगदातिस और प्रोफेशनल रग्बी यूनियन लीग फुटबॉलर बेन राबर्ट्स जैसे खिलाड़ियों के साथ भी कैंडिस के अफेयर के चर्चे पहले रहे हैं।
आज कैंडिस डेविड वॉर्नर के साथ एक हैपिली मैरिड लाइफ जी रही हैं। दोनों की तीन बेटियां भी हैं। कैंडिस अक्सर स्टेडियम में स्पॉट होती हैं।