Asian Games: भारतीय टीम की जर्सी किट लीक, जानें क्या है पूरा मामला

Asian Games: भारतीय टीम की जर्सी किट लीक, जानें क्या है पूरा मामला
X
एशियन गेम्स के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी का पहली तस्वीर सामने आई है। सोशल मीडिया पर इसकी फोटो तेजी से वायरल हो रही है। फैंस भी लगातार इसपर कमेंट्स कर अपनी बात रख रहे हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला...

Asian Games: भारतीय क्रिकेट टीम एशियन गेम्स के लिए पूरी तरह तैयार है। इस टीम का नेतृत्व ऋतुराज गायकवाड़ द्वारा किया जाएगा। इसका आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझू में होने वाला हैं। इसको लेकर एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एशियन गेम्स के लिए तैयार की गई भारतीय टीम की जर्सी लीक हो गई है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। यही वजह है कि भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग किट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि मंगलवार को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने भारतीय दल के लिए आधिकारिक समारोह पोशाक और खेल किट जारी किया था। इसके जारी होने पर भारत के खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि यह सिर्फ एक वर्दी नहीं है, यह हमारे एथलीटों के लिए गौरव और पहचान का प्रतीक है।

खेल मंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया

भारतीय दल के लिए आधिकारिक समारोह पोशाक और खेल किट का अनावरण मंगलवार को किया गया। इस दौरान भारत के खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि वर्दी गर्व से भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतिनिधित्व करती है और देश की विविध विरासत और डिजाइन नेतृत्व को प्रदर्शित करती है। मुझे विश्वास है कि टीम नये भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं देश से हमारे एथलीटों के पीछे खड़े होने और उनका उत्साह बढ़ाने का आग्रह करता हूं। ऋतुराज गायकवाड़ एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। यह यह पहली बार होगा जब भारतीय क्रिकेट टीम एशियाई खेलों में हिस्सा लेगी।

भारतीय टीम

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार , शिवम मावी, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

Also Read: Asia Cup Super 4: भारत बनाम पाक मैच पर बारिश का साया, जानें कोलंबो का मौसम अपडेट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story