Asia Cup Final: भारत बनाम श्रीलंका फाइनल में बारिश का साया, जानें मैच में कैसा रहेगा कोलंबो का मौसम

Asia Cup Final: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल रविवार यानि 17 सितम्बर को खेला जाना है। यह मैच श्रीलंका के कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाला है। इस मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन इस मैच से जुडी एक बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस मैच में बारिश का खलल पड़ सकता है। बता दें कि एशिया कप 2023 का लगभग हर मैच बारिश से प्रभावित रहा है। मौसम बिभाग का कहना है कि रविवार को भी बारिश होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं मैच से जुडी अपडेट के बारे में विस्तार से।
कोलंबो के मौसम का पूर्वानुमान
मीडिया से मिल रही जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से कोलंबो में मौसम की स्थिति सही नहीं है। पिछले सप्ताह हर दिन कोलम्बो में रुक-रुक कर बारिश और धूप निकली थी। यही वजह है कि भारत बनाम श्रीलंका फाइनल मैच पर भी बारिश के प्रभाव पड़ने की काफी संभावना है। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे शुरू होने वाला है। इस दौरान मैच की शुरुआत और शाम में बारिश की 50 फीसदी संभावना है। इस दिन मैच का तापमान 24 से 28 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
क्या होगा अगर फाइनल में बारिश हुई तो...
यदि रविवार को भारत बनाम श्रीलंका के मैच में बारिश आती है तो, इसके लिए एक आरक्षित दिन रखा गया है। बारिश की दशा में मैच को अगले दिन यानी सोमवार को फिर से शुरू किया जाएगा। बता दें कि भारत और पाकिस्तान मैच में भी बारिश के चलते आरक्षित दिन रखा गया था। इस मुकाबला में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बड़े अंतराल से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।