Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Asia Cup 2023: सिराज ने एक ओवर में झटके 4 विकेट, जानें इससे पहले कितने गेंदबाज कर चुके हैं ये कारनामे

Asia Cup 2023: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ एक ही ओवर में 4 विकेट झटके हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि सिराज से पहले ये कारनामा कितने गेंदबाज कर चुके हैं।

Asia Cup 2023 Siraj took 4 wickets in one over against Sri Lanka How many bowlers have done this work
X

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज। 

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारत ने श्रीलंका को चारो खाने चित कर दिया है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की है। इस मैच के हीरो मोहम्मद सिराज बने, जिन्होंने कि एक ही ओवर में श्रीलंका के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया, जबकि इस मैच में कुल 6 विकेट झटके हैं। सिराज ने एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। अभी तक किसी भी भारतीय गेंदबाजों ने एक ओवर में 4 विकेट नहीं झटके थे। लेकिन आपको बता दें कि कई ऐसे अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज है, जो पहले ही ये कारनामा कर चुके हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन हैं वे गेंदबाज जो एक ही ओवर में 4 विकेट झटक चुके हैं।

टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में चार विकेट लेने वाले खिलाड़ी

एक ओवर में चार विकेट लेना काफी मुश्किल काम होता है। बता दें कि कुल 6 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में चार विकेट ले चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि इन खिलाड़ियों के नाम है।

1. मौरिस एलोम (इंग्लैंड) बनाम न्यूजीलैंड (1929-30)

2. केन क्रैंस्टन (इंग्लैंड) बनाम दक्षिण अफ्रीका (1947)

3. फ्रेड टिटमस (इंग्लैंड) बनाम न्यूजीलैंड (1965)

4. क्रिस ओल्ड (इंग्लैंड) बनाम पाकिस्तान (1978)

5. वसीम अकरम (पाकिस्तान) बनाम वेस्ट इंडीज (1990-91)

6. 6 एंड्रयू कैडिक (इंग्लैंड) बनाम वेस्टइंडीज (2000)

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों को छोड़कर पाकिस्तान के वसीम अकरम ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। अकरम ने यह उपलब्धि 1991 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लाहौर टेस्ट में हासिल की थी।

वनडे और टी20I में एक ओवर में चार विकेट लेने वाले खिलाड़ी

सीमित ओवरों में यह उपलब्धि केवल लसिथ मलिंगा और मोहम्मद सिराज के नाम है। मलिंगा ने कीवी टीम के खिलाफ टी20 मैच में कॉलिन मुनरो, हामिश रदरफोर्ड, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और रॉस टेलर को लगातार 4 गेंदों पर आउट किया। वहीं मोहम्मद सिराज ने यह उपलब्धि एशिया कप 2023 फाइनल में यह उपलब्धि हासिल की।

Also Read: Asia Cup 2023: यदि फाइनल में रिजर्व डे पर हुई बारिश तो, जानें कैसे निकलेगा मैच का नतीजा

और पढ़ें
Vivek Pandey

Vivek Pandey

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। साथ-साथ दैनिक जागरण में एक महीने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान अखबारों में कंटेंट राइटर का काम किया। फिलहाल एक महीना से हरिभूमि में अपना सेवा प्रदान कर रहा हूं। इसके साथ ही सामाजिक मुद्दों पर तथा मनोरंजन के विषयों पर बोलने में रुचि है।


Next Story