Asia Cup 2023: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, अब फ्री में देख सकेंगे एशिया कप के सभी मैच

Asia Cup 2023: एशिया कप आज यानी बुधवार, 30 अगस्त को मुल्तान में पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच मैच के साथ शुरू हो गया है। इस बार एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में किया जा रहा है। इस दौरान 13 मैचों में से 4 मैच पाकिस्तान में, जबकि 9 मैच श्रीलंका (Sri Lanka) में आयोजित होंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग लेंगी, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश की टीम शामिल है। सभी टीमों को 3-3 के दो ग्रुप में बांटा गया है।
भारत में यहां देख सकते हैं फ्री में एशिया कप
एशिया कप के सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होंगे। क्रिकेट प्रशंसक एशिया कप के मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बिलकुल मुफ्त में देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा। इस साल एशिया कप और विश्व कप 2023 के डिजिटल स्ट्रीमिंग का अधिकार डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास है। कंपनी ने घोषणा की है कि ये दोनों टूर्नामेंट क्रिकेट प्रेमियों को मुफ्त में दिखाए जाएंगे। यही वजह है कि भारत में प्रशंसक एशिया कप के सभी मैच डिज्नी+हॉटस्टार पर मुफ्त में ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए दर्शकों को बस डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद वे एशिया कप के सभी मैच बिल्कुल मुफ्त में देख सकेंगे।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, संजू सैमसन (ट्रैवलिंग रिजर्व)
Also Read: Asia Cup: IND बनाम PAK मुकाबले से पहले माइंड गेम शुरू, बट ने भारत की बल्लेबाजी पर साधा निशाना