Asia Cup 2023: कोच राहुल द्रविड़ का बयान, KL Rahul नहीं खेलेंगे भारत पाक मैच

Asia Cup 2023: कोच राहुल द्रविड़ का बयान, KL Rahul नहीं खेलेंगे भारत पाक मैच
X
टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल एशिया कप 2023 के शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल सकेंगे। इसकी जानकारी खुद राहुल द्रविड़ ने दी है।

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच (India-Pak match) से पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल की फिटनेस पर एक बड़ा अपडेट दिया। भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल एशिया कप 2023 के पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बता दें कि भारत को पाकिस्तान और नेपाल के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। इस दौरान भारत अपना पहला मैच 2 सितंबर को पल्लेकेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसी दौरान भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला 4 सितंबर को उसी मैदान पर नेपाल से भिड़ेगा।

राहुल द्रविड़ ने दी जानकारी

भारतीय टीम के एशिया कप 2023 रवाना होने से पहले इंडियन टीम को तगड़ा झटका लगा है। मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravin) ने साफ कर दिया कि केएल (KL Rahul) राहुल भारत-पाक मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। आगे उन्होंने कहा कि केएल अपनी चोट से उबरने के बाद अच्छी प्रगति कर रहे हैं और फिलहाल 4 सितंबर तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) की निगरानी में रहेंगे। फिलहाल टीम इंडिया कर्नाटक के बेंगलुरु के बाहरी इलाके अलूर में आयोजित ट्रेनिंग कैंप में एशिया कप 2023 की तैयारी कर रही है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप टीम की घोषणा के दौरान बताया था कि राहुल हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने के बाद पूरी तरह फिट हैं। खेल समीक्षकों का मानना है कि है कि राहुल अलूर में तैयारी शिविर के दौरान ठीक होने में विफल रहे और इस तरह उन्हें पहले दो मैचों से बाहर कर दिया गया।

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल।

Also Read: Asia Cup 2023: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम कल होगी रवाना, Rahul पर रहेगी सबकी नजर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story