Asia Cup 2023: KL Rahul का बैटिंग करते वीडियो वायरल, टीम इंडिया में वापसी की कर रहे तैयारी

Asia Cup 2023: KL Rahul का बैटिंग करते वीडियो वायरल, टीम इंडिया में वापसी की कर रहे तैयारी
X
Asia Cup 2023: भारतीय टीम में खिलाड़ी केएल राहुल इन दिनों नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं। केएल राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राहुल बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।

India vs Ireland: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और केएल राहुल (KL Rahul) के फैंस के लिए खुशखबरी है। स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने बल्लेबाजी का अभ्यास करना शुरू कर दिया है। अगले कुछ दिनों में वह नेट सेशन (Net Session) में भी हिस्सा लेने लगेंगे। केएल राहुल चोट के चलते वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) पर नहीं जा पाए हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर केएल राहुल का बैटिंग प्रैक्टिस (Batting Practice) करते हुए एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है।

केएल राहुल की बैटिंग का वायरल वीडियो

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के सीजन के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore) मैच में फील्डिंग करते समय राहुल की जांघ (Thigh) में चोट (Injury) लग गई थी। तब से वह टीम से बाहर हैं। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि केएल राहुल एशिया कप (Asia Cup 2023) में वापसी करेंगे, लेकिन अभी वह पूरी तरह फिट नहीं है। राहुल बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) में रिहैब (Rehab) कर रहे हैं और वापसी की तैयारियों में लगे हुए हैं। राहुल ने हल्के हाथों से बल्लेबाजी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।

आयरलैंड दौरे पर वापसी कर सकते हैं अय्यर

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) को एक अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज (Wicket-Keeper) की जरूरत है। भले ही केएल राहुल 2023 एशिया कप के लिए फिट नहीं हो पाते हैं, लेकिन पूरी संभावना है कि वह अभी भी भारत की वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) टीम का हिस्सा बन सकते हैं। इस बीच, कई रिपोर्ट्स से पता चला है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आयरलैंड दौरे (Ireland Tour) के साथ टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे के बाद आयरलैंड के दौरे पर निकल जाएगी। जहां भारत को तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाडियों को आराम दिया जाएगा।

ALSO READ: Asia Cup 2023 में पाक करेगा उद्घाटन मैच की मेजबानी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story