Asia Cup 2023 : श्रीलंका को 41 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, कप्तान रोहित ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय

Asia Cup 2023 : श्रीलंका को 41 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, कप्तान रोहित ने  गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय
X
भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में श्रीलंका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 41 रनों से मात देते हुए फाइनल में पहुंची है।

Asia Cup 2023: भारतीय टीम ने कल यानि 12 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार 41 रनों से जीत हासिल कर ली है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 213 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम ने 172 रन पर ही ढेर हो गई। इंडिया टीम की ओर से एकबार फिर कुलदीप यादव का कमाल देखने को मिला। जिन्होंने 4 विकेट हासिल किए। वहीं चोट से वापसी कर रहे बुमराह और जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

भारतीय टीम ने 10 वीं बार एशिया कप के फाइनल में बनाई जगह

भारतीय टीम ने इस शानदार जीत के साथ श्रीलंका की वनडे में चली आ रही लगातार 13 मैचों की जीत का सिलसिला भी टूट तोड़ दिया है। इसी के साथ भारतीय टीम एशिया कप में 10वीं बार फाइनल में जगह बना ली है। जीत के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बहुत ही खुश दिखाई दिए। उन्होंने हार्दिक को टीम इंडिया की जीत का सबसे बड़ा और असली हीरो बताया है। रोहित शर्मा ने कहा कि इस जीत का श्रेय भारतीय गेंदबाजों को जाता है।

कुलदीप ने समेटी श्रीलंका की पारी

भारत और श्रीलंका के इस मुकाबला में कुलदीप यादव ने 4 विकेट हासिल किए। यही वजह है की श्रीलंका की टीम 172 रनों पर सिमट गई। सुपर 4 के पहले मुकाबले में भी कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट हासिल की थी। वहीं इस मैच में रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 जबकि हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट चटके।

Also Read: India vs Pak Live Score: बारिश के बाद पाकिस्तान को चौथा झटका, बाबर-रिजवान के साथ फखर जमान भी लौटे पवेलियन

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story