Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान मैच से पहले दुविधा में भारतीय टीम, सबकी नजरे केएल राहुल पर

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारत का मुकाबला रविवार यानि 10 सितम्बर को एकबार फिर से पाकिस्तान से होने वाला है। भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ बारिश के वजह से रद्द कर दिया गया था। एशिया कप 2023 में अभी तक भारत अपने दो मुकाबलों में 3 अंक हासिल कर ग्रुप B में दूसरे नंबर पर जगह बनाए हुए है। भारतीय टीम ने नेपाल की टीम पर आसान जीत हासिल कर सुपर 4 में जगह बना ली थी। अब एकबार फिर सुपर 4 मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम का मुकाबला अपराजित बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम से होगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है।
बुमराह की होगी वापसी
एशिया कप के दूसरे मुकाबले में बुमराह के अनुपस्थिति पर भारतीय टीम में मोहम्मद शमी को शामिल किया गया था। इस मुकाबले में शमी ने 7 ओवर में एक विकेट लिए थे। लेकिन, अब जसप्रीत बुमराह के भारतीय टीम में वापस आने पर उनको पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम में जगह मिलती है या नहीं, यह देखने वाली बात है। अगर भारतीय टीम एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरती है, तो इस परिस्थिति में शार्दुल ठाकुर को बहार बैठना पड़ सकता है। मोहम्मद शमी ने भले ही एक विकेट लिया, लेकिन नेपाल के मैच में सबसे किफायती गेंदबाजी की थी। अब देखना यह होगा कि IND बनाम PAK मुकाबले के लिए रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ किसे टीम से बाहर करते हैं।
केएल राहुल या ईशान किशन
भारतीय टीम में चोट वापसी कर रहे केएल राहुल को लेकर भी टीम इंडिया में संशय बना हुआ है। भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पहले राहुल को अभ्यास करते हुए देखा गया। अब देखने वाली बात यह है कि शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन भारतीय टीम में बने रहते हैं या केएल राहुल को मौका दिया जाता है। हालांकि किशन को बाहर करना इतना आसान नहीं होगा। बता दें कि ईशान किशन ने अपनी पिछली चार वनडे पारियों में 52, 55, 77 और 82 रन बनाए हैं, जिससे उन्हें बाहर करना असंभव है। पाकिस्तान के खिलाफ, वह ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ द्वारा भारतीय बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने के बाद भारत को लड़ाई शुरू करने में मदद की।
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा
Also Read: IND-PAK मैच के दौरान Rohit Sharma हुए आग बबूले, कैमरामैन को दे डाली चेतावनी, वीडियो वायरल