Asia Cup 2023: एनसीए ने KL Rahul के नाम पर लगाई मुहर, कल भर सकते हैं श्रीलंका के लिए उड़ान

Asia Cup 2023: भारतीय टीम (Team India) के लिए एक खुश खबरी सामने आ रही है। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, केएल राहुल (KL Rahul) अब पूरी तरह फिट हो गए है। एनसीए ने अपने रिपोर्ट में साफ कर दिया है कि अब राहुल श्रीलंका के लिए रवाना हो सकते है। बताया जा रहा है कि स्टार बल्लेबाज राहुल संभवत: कल यानी 4 सितंबर को रोहित शर्मा एंड कंपनी के साथ जुड़ेंगे। हालांकि पहले ही कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया था कि राहुल भारत-नेपाल मैच में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। केएल राहुल ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में कई घंटे बल्लेबाजी की। एक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि राहुल एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम में शामिल होने के लिए जल्द ही श्रीलंका के लिए उड़ान भरेंगे।
वर्ल्ड कप स्क्वाड में चुने गए केएल राहुल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई की वरिष्ठ चयन समिति ने विश्व कप 2023 के लिए 15-खिलाड़ियों का चयन कर लिया है। इसमें एकबार फिर से केएल राहुल ने भारत की टीम में जगह बनाई है। भारतीय टीम का चयन अजीत अगरकर ने किया है, जो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से मिलने के लिए श्रीलंका गए थे। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक यह बैठक कैंडी में एशिया कप 2023 भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद हुई, जिसे पहली पारी के बाद रद्द कर दिया गया था। इस चयन में केएल राहुल ने भारत की टीम में जगह बनाई है। वहीं ईशान किशन को बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया है इसके वजह से संजू सैमसन को बाहर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि राहुल जल्द ही एशिया कप 2023 में प्रतिस्पर्धा करने वाली भारतीय टीम में शामिल होने के लिए श्रीलंका की यात्रा करेंगे।
2 सितंबर को नेपाल से भिड़ेगी भारतीय टीम
एशिया कप में टीम इंडिया का दूसरा मैच नेपाल के साथ होना है। यह मैच भी कैंडी स्थित पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान के साथ था जो बारिश के वजह से बेनतीजा रहा। नेपाल की बात करें तो उसे पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। नेपाल को सुपर 4 में पहुंचने के लिए हर हाल में भारत को हराना होगा। वहीं टीम इंडिया का दूसरा मैच भी रद्द हुआ तो भी वह 2 अंकों के साथ सुपर 4 में पहुंच जाएगी। पाकिस्तान 3 अंकों के साथ सुपर 4 में पहुंच गया है।
Also Read: Asia Cup 2023: भारत vs पाकिस्तान मैच आज, रोहित ने बाबर तो विराट ने हारिस रऊफ से की मुलाकात