Ashes 2023: दूसरे टेस्ट की तरह फिर हुआ विवाद, Steve Smith के कैच पर भिड़ गए कमेंटटेर्स

Ashes 2023: दूसरे टेस्ट की तरह फिर हुआ विवाद, Steve Smith के कैच पर भिड़ गए कमेंटटेर्स
X
Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज टेस्ट सीरीज में एक बार फिर विवाद हुआ है। चौथे टेस्ट मैच के दौरान स्टीव स्मिथ के कैच पर काफी विवाद हुआ है।

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज (Ashes Series) के चौथे टेस्ट मैच के दौरान एक कैच को लेकर फिर विवाद (Controversy) हो गया। मैनचेस्टर में हो रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने पूर्व ऑस्ट्रलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) का एक कैच पकड़ा। जिसकी वजह क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस के बीच एक बार फिर बहस छिड़ी हुई है।

तीसरे अंपायर ने दिया नॉटआउट

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट शुक्रवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में एशेज 2023 के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन बहस के केंद्र में थे। टेस्ट मैच (Test Match) के चौथे दिन के आखिरी सेशन (Third Session) के अंत में जो रूट ने क्रिस वोक्स (Chris Woakes) की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ का कैच पकड़ा। जिसके बाद इंग्लैंड की टीम जश्न में डूब गई। हालांकि, तीसरे अंपायर (Third Umpire) कुमार धर्मसेना ने स्मिथ नॉटआउट करार दिया, क्योंकि धर्मसेना का मानना था कि गेंद जमीन पर लगी है।

कमेंटटेटर्स की अलग-अलग राय

कमेंटेटर और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क बुचर (Mark Butcher) ने कहा, “स्टीव स्मिथ का कलेजा थोड़ी देर के लिए उनके मुंह में आ गया होगा, लेकिन अंत में कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmasena) ने वही निर्णय दिया, जो वह दे सकते थे,'' वहीं, कमेंट्री कर रहे रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा, “मुझे लगता है कि आप ज्यादातर समय क्षेत्ररक्षक की प्रतिक्रिया पर जा सकते हैं। कुछ ऐसे समय होते हैं जब आप 100 प्रतिशत सकारात्मक होते हैं, तो आपने इसे पकड़ लिया होता है, मुझे लगता है कि अगर वह वहां सकारात्मक होता, जो, तो उसने इसे सीधे ऊपर फेंक दिया होता। तथ्य यह है कि उसने जमीन पर भी नीचे देखा, उसने वास्तव में यह देखने के लिए अपनी आंखें नीचे रखीं कि क्या उसे कोई ऐसा स्थान मिल सकता है जहां घास छू सकती है।”

इससे पहले भी कैच में हुआ है विवाद

एशेज सीरीज में ही एलेक्स कैरी (Alex Carey) के कैच पर विवाद हो चुका है। इससे पहले इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में भारतीय टीम (Indian Team) के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के कैच आउट दिए जाने के फैसले पर काफी विवाद हो चुका है। टेस्ट मैच के तीसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए। वह फिलहाल इंग्लिश टीम से 162 रन पीछे है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 2-1 से पीछ चल रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story