Ashes Series: दूसरे मुकाबले से पहले Australia के लिए बुरी खबर, टीम से बाहर हो सकता है ये दिग्गज बल्लेबाज

Ashes Series: दूसरे मुकाबले से पहले Australia के लिए बुरी खबर, टीम से बाहर हो सकता है ये दिग्गज बल्लेबाज
X
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच खेली जा रही एशेज टेस्ट सीरीज (Ashes Series) के दूसरे मुकाबले से पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लग सकता है। टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस अहम मुकाबले से बाहर हो सकते हैं।

खेल। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच खेली जा रही एशेज टेस्ट सीरीज (Ashes Series) के दूसरे मुकाबले से पहले कंगारू टीम (Australia Team) को बड़ा झटका लग सकता है। टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) इस अहम मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। वॉर्नर अभी पूरी तरह से फिट नजर नहीं आ रहे हैं। इसी के चलते उन्हें इस मुकाबले में आराम करने को दिया जा सकता है।

ब्रिसबेन में की थी शानदार बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने ब्रिस्बेन में खेले पहले टेस्ट मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी। हालांकि वह अपना शतक पूरा करने से कुछ रन दूर रह गए थे। अगर ऐसे में वह इस मुकाबले से बाहर हो जाते हैं तो कंगारू टीम के लिए ये बड़ा झटका कहा जा सकता है।

ब्रिसबेन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में हुए थे चोटिल

ब्रिसबेन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी के दौरान डेविड वॉर्नर फील्डिंग करने मैदान पर नहीं आए थे। बेन स्टोक्स की एक गेंद उन्हें बल्लेबाजी करते समय पसलियों पर लग गई। जिसके चलते उन्हें दिक्कत होने लगी और उन्हें आराम करने का मौका दिया गया। वॉर्नर की जगह झाय रिचर्डसन को मैदान में फील्डिंग करने के लिए बुलाया गया। अगर डेविड वॉर्नर को दूसरे मुकाबले में नहीं खिलाया गया तो उनकी जगह उस्मान ख्वाजा को टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि इससे पहले जोश हेजलवुड भी दूसरे टेस्ट मैच से पहले ही बाहर हो चुके हैं। ब्रिस्बेन में हुए पहले टेस्ट मुकाबले के दौरान जोश हेजलवुड को साइड स्ट्रेन की शिकायत हुई थी जिसके चलते खिलाड़ी अपने घर वापिस लौट गए हैं। जोश हेजलवुड के बाहर होने के बाद केन रिचर्डसन को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story