Video: BCCI को 20 लाख की पड़ी अर्शदीप की दो गेंद, देखें कैसे तोड़े स्टंप

Video: BCCI को 20 लाख की पड़ी अर्शदीप की दो गेंद, देखें कैसे तोड़े स्टंप
X
मुंबई और पंजाब के मुकाबले में गेंदबाज अर्शदीप ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाई। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का आखिरी ओवर में बीसीसीआई को लाखों का नुकसान हुआ है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेल गए रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस पर 13 रन के अंतर से जीत दर्ज की। इस मैच के स्टार पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) रहे। मुंबई इंडियंस मुकाबले में 215 रनों का पीछा कर रही थी। कैमरन ग्रीन और सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को जीत की तरफ अग्रसर किया। आखिरी ओवर में मुंबई की टीम को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी। पंजाब किंग्स की तरफ से अंतिम ओवर में 16 रनों का बचाव करने की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह को मिली।

अर्शदीप सिंह ने अंतिम ओवर में मात्र 2 रन देकर अपनी टीम को जीत दिला दी। साथ ही, उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर तिलक वर्मा और चौंथी गेंद पर निहाल वढेरा को क्लीन बोल्ड कर दिया। अर्शदीप सिंह ने दोनों विकेट में मिडिल स्टंप के दो टुकड़े कर दिए।

बता दें कि ये स्टंप काफी महंगे होते हैं, क्योंकि इनके अंदर लगे एलईडी और माइक्रोफोन वायरिंग होते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलईडी स्टंप्स और जिंग बेल्स के एक पूरे सेट की कीमत लगभग 25-30 लाख रुपये है। अर्शदीप का ओवर रनों के लिहाज से भले ही महंगा न रहा हो, लेकिन नुकसान के लिहाज से महंगा था। अर्शदीप ने दो स्टंप तोड़ डाले, यानी बीसीसीआई को कम से कम 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

पंजाब किंग्स अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंची

पंजाब किंग्स 2023 के 31वें मैच में मुंबई इंडियंस को 13 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ पंजाब की टीम आईपीएल 2023 की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। सैम क्यूरन द्वारा 29 गेंदों पर 55 रनों की तेज पारी ने पीबीकेएस को 20 ओवरों में 214 रनों तक पहुंचने में मदद की। 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैमरन ग्रीन (67) और सूर्यकुमार यादव (57) के अर्धशतक के बावजूद, MI की टीम 20 ओवर में 201 रनों तक ही पहुंच पाई।

Also Read: BCCI ने जारी किया IPL प्लेऑफ और फाइनल का शेड्यूल, यहां होगा फाइनल मुकाबला

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story