Video: BCCI को 20 लाख की पड़ी अर्शदीप की दो गेंद, देखें कैसे तोड़े स्टंप

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेल गए रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस पर 13 रन के अंतर से जीत दर्ज की। इस मैच के स्टार पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) रहे। मुंबई इंडियंस मुकाबले में 215 रनों का पीछा कर रही थी। कैमरन ग्रीन और सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को जीत की तरफ अग्रसर किया। आखिरी ओवर में मुंबई की टीम को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी। पंजाब किंग्स की तरफ से अंतिम ओवर में 16 रनों का बचाव करने की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह को मिली।
अर्शदीप सिंह ने अंतिम ओवर में मात्र 2 रन देकर अपनी टीम को जीत दिला दी। साथ ही, उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर तिलक वर्मा और चौंथी गेंद पर निहाल वढेरा को क्लीन बोल्ड कर दिया। अर्शदीप सिंह ने दोनों विकेट में मिडिल स्टंप के दो टुकड़े कर दिए।
Stump breaker,
— JioCinema (@JioCinema) April 22, 2023
Game changer!
Remember to switch to Stump Cam when Arshdeep Akram bowls 😄#MIvPBKS #IPLonJioCinema #IPL2023 #TATAIPL | @arshdeepsinghh pic.twitter.com/ZnpuNzeF7x
बता दें कि ये स्टंप काफी महंगे होते हैं, क्योंकि इनके अंदर लगे एलईडी और माइक्रोफोन वायरिंग होते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलईडी स्टंप्स और जिंग बेल्स के एक पूरे सेट की कीमत लगभग 25-30 लाख रुपये है। अर्शदीप का ओवर रनों के लिहाज से भले ही महंगा न रहा हो, लेकिन नुकसान के लिहाज से महंगा था। अर्शदीप ने दो स्टंप तोड़ डाले, यानी बीसीसीआई को कम से कम 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
Probably the most expensive over:
— महेश झुरंगे (@zurange_mahesh) April 23, 2023
Arshdeep Singh broke the middle stump twice - a set of LED stumps with Zing bails cost 30 Lakhs INR. pic.twitter.com/ztN8HiUgdK
पंजाब किंग्स अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंची
पंजाब किंग्स 2023 के 31वें मैच में मुंबई इंडियंस को 13 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ पंजाब की टीम आईपीएल 2023 की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। सैम क्यूरन द्वारा 29 गेंदों पर 55 रनों की तेज पारी ने पीबीकेएस को 20 ओवरों में 214 रनों तक पहुंचने में मदद की। 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैमरन ग्रीन (67) और सूर्यकुमार यादव (57) के अर्धशतक के बावजूद, MI की टीम 20 ओवर में 201 रनों तक ही पहुंच पाई।
Also Read: BCCI ने जारी किया IPL प्लेऑफ और फाइनल का शेड्यूल, यहां होगा फाइनल मुकाबला