अर्जुन तेंदुलकर समेत ये 2 लेफ्ट आर्म पेसर, भारतीय टीम में है जसप्रीत बुमराह का परफेक्ट रिप्लेसमेंट

Jasprit Bumrah Replacement: भारतीय टीम में शुरू से ही लेफ्ट आर्म पेसर की कमी रही है। जहीर खान के बाद भारतीय टीम कोई लेफ्ट आर्म पेसर नहीं आया है। ऊपर से भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज Jasprit Bumrah भी लंबे समय से चोट के कारण क्रिकेट से दूर हैं, ऐसे में आज हम आपको उन 3 बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के नाम बताएंगे, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में Jasprit Bumrah की जगह ले सकते हैं। लिस्ट में शामिल तीनों खिलाड़ी काफी युवा हैं, ऐसे में वे लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कौन हैं ये तीन खिलाड़ी...
अर्जुन तेंदुलकर
लिस्ट में सबसे पहला नाम महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे Arjun Tendulkar का है। आईपीएल में अर्जुन मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हैं, लेकिन अभी तक उन्हें आईपीएल डेब्यू का मौका नहीं मिला है। हालांकि इसके बावजूद उनके आंकड़े काफी प्रभावित करने वाले हैं। 23 साल के अर्जुन ने अब तक 7 फर्स्ट क्लास और 7 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें कुल 12 और 8 विकेट लिए हैं। गौरतलब है कि अर्जुन लेफ्ट आर्म पेसर ही नहीं ऑलराउंडर भी हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास में एक शतक भी लगाया है। उन्होंने यहां 7 मैच में 223 रन बनाए हैं। इसमें कोई शक नहीं की अर्जुन भविष्य में भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन सकते हैं।
मुकेश चौधरी
26 साल के मुकेश चौधरी भविष्य में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। Mukesh Chaudhary ने आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 13 मैचों में कुल 16 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13 मैचों में 38 और 19 लिस्ट ए मैचों में 25 विकेट लिए हैं। उसके आंकड़े काफी अच्छे हैं और वह लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार कर रहे है। वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह की जगह ले सकते हैं।
मोहसिन खान
24 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान भी भारतीय टीम में बाएं हाथ के गेंदबाजों की कमी को पूरा कर सकते हैं। Mohsin Khan ने आईपीएल में अपनी तेजतर्रार गेंदों से सबका ध्यान खींचा। पिछले सीज़न में वह लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे और यह उनका आईपीएल डेब्यू सीज़न भी था जहाँ उन्होंने 9 मैचों में कुल 14 विकेट लिए थे। मोहसिन का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 16 रन देकर 4 विकेट रहा। मोहसिन के नाम फर्स्ट क्लास में 2 और लिस्ट ए के 17 मैचों में 26 विकेट हैं।