IPL के पहले ही मैच में अर्जुन ने लूटी महफिल, भाई को देख खुशी से फूली नहीं समाई सारा तेंदुलकर

IPL के पहले ही मैच में अर्जुन ने लूटी महफिल, भाई को देख खुशी से फूली नहीं समाई सारा तेंदुलकर
X
Arjun Tendulkar Debut: अर्जुन तेंदुलकर का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है, क्योंकि भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन के बेटे केकेआर के खिलाफ मैच में आईपीएल में पदार्पण करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

आईपीएल 2023 में आज का पहला मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों के बीच ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में प्रभाव खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं। इस मैच की खास बात यह रही कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला। कोलकाता के खिलाफ उन्हें अंतिम एकादश में देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

मुंबई के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने केवल अर्जुन तेंदुलकर को अंतिम एकादश में मौका दिया, बल्कि अर्जुन मुंबई के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने भी आए। 23 वर्षीय बाएं हाथ के तूफानी गेंदबाज अर्जुन ने आईपीएल करियर का अपना पहला ओवर शानदार तरीके से किया और कोलकाता के बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसा दिया। अर्जुन ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 5 रन दिए। अर्जुन ने आईपीएल में अपने ही मैच में लूटी पार्टी, आईपीएल डेब्यू मैच में अर्जुन तेंदुलकर का साथ देने के लिए उनकी बहन सारा तेंदुलकर भी वानखेड़े स्टेडियम पहुंचीं। अर्जुन तेंदुलकर को पहला ओवर करते देख सारा और उनके साथ आए उनके दोस्त भी काफी खुश हुए। आईपीएल जैसी बड़ी लीग में इतनी किफायती गेंदबाजी कर अर्जुन जहां खुश थे। वहीं, सारा तेंदुलकर भी अपने दोस्तों के साथ ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाती नजर आईं।

वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल में अपना शतक लगाया

इसके अलावा मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक कोलकाता का स्कोर 17 ओवर के बाद 4 विकेट पर 157 रन है। वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल में अपना शतक लगाया है। उन्होंने 104 रन बनाए हैं। वेंकटेश के बल्ले से 5 चौके और 9 छक्के निकले हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story