विराट कोहली की पारी के बाद अनुष्का शर्मा ने दिया किस, वीडियो वायरल
Virat Kohli Anushka Sharma : विराट कोहली ने अपना अर्धशतक अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को डेडिकेट किया, और बैट उनकी तरफ उठाया। इस पर स्टैंड में कड़ी अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली को फ्लाइंग किस दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया।

आईपीएल 2020 में शनिवार को विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हराया। मैच के हीरो रहे कप्तान विराट कोहली, जिन्होंने 52 गेंदों में नाबाद 90 रनों की पारी खेलकर आरसीबी टीम को डिफेंडिंग स्कोर तक पहुंचाया।
विराट कोहली बल्लेबाजी करने उस समय आए थे जब टीम दबाव में थी, और दूसरे छोर पर विकेट गिरते जा रहे थे। वहीं विराट कोहली के लिए कल कुछ खास भी था, क्योंकि आईपीएल 2020 में पहली बार अनुष्का शर्मा स्टेडियम में मजूद थी। अनुष्का शर्मा के सामने विराट कोहली ने शानदार मैच विनिंग पारी खेली।
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को दिया फ्लाइंग किस
विराट कोहली ने अपना अर्धशतक अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को डेडिकेट किया, और बैट उनकी तरफ उठाया। इस पर स्टैंड में कड़ी अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली को फ्लाइंग किस दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया।
🎥 | Anushka Sharma's flying kiss for Virat post his 90(52)* and Virat dedicating his innings to Anushka against CSK today 💕 #Virushka #RCBvsCSK
— Anushka Sharma FC™ (@AnushkaSFanCIub) October 10, 2020
(VC: @sassy_me22) pic.twitter.com/DvuUicRQIt
RCB पॉइंट टेबल में ऊपर
विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी टीम आईपीएल 2020 पॉइंट टेबल में टॉप 4 में शामिल हो गया है। आरसीबी टीम का अगला मुकाबला केकेआर टीम के साथ सोमवार को होना है।