Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इंटरनेशनल क्रिकेटर की 29 वर्ष की आयु में मौत, सदमे में क्रिकेटर्स, दी श्रद्धांजलि

Najeeb Tarakai Died : आईपीएल 2020 में खेल रहे अफगानिस्तान क्रिकेटर मोहम्मद नबी ने दुख व्यक्त करते हुए साथी क्रिकेटर को श्रद्धांजलि दी। वहीं राशिद खान ने भी नजीब टर्की की फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इंटरनेशनल क्रिकेटर की 29 वर्ष की आयु में मौत, सदमे में क्रिकेटर्स, दी श्रद्धांजलि
X
Najeeb Tarakai

क्रिकेट जगत से बुरी खबर आ रही है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नेशनल प्लेयर नजीब टर्की की मौत हो गई है। अफगानिस्तान प्लेयर नजीब टर्की का बीते 2 अक्टूबर को कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद नजीब को आईसीयू में भर्ती किया गया था। नजीब टर्की की हालत नाजुक बनी हुई थी, और आज सुबह उन्होंने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।

इससे पहले 2 अक्टूबर को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी थी कि क्रिकेटर को सड़क हादसे में गंभीर चोटे आई है, और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्टेटमेंट में कहा था कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए विदेश भी भेजा जा सकता है। लेकिन उससे पहले ही आज ये दुखद खबर आई, जिससे पूरा क्रिकेट जगत सदमे में हैं।

आईपीएल 2020 खेल रहे साथी क्रिकेटर्स ने दी श्रद्धांजलि

आईपीएल 2020 में खेल रहे अफगानिस्तान क्रिकेटर मोहम्मद नबी ने दुख व्यक्त करते हुए साथी क्रिकेटर को श्रद्धांजलि दी। वहीं राशिद खान ने भी नजीब टर्की की फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि 29 वर्षीय नजीब टर्की ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 12 टी20 और 1 वनडे क्रिकेट मैच खेला था। नजीब ने 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 258 रन बनाए थे।


और पढ़ें
Next Story