हार्दिक की जगह ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का अगला कप्तान, डिविलियर्स ने बताया चौंकाने वाला नाम

हार्दिक की जगह ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का अगला कप्तान, डिविलियर्स ने बताया चौंकाने वाला नाम
X
Team India Next Captain: एबी डिविलियर्स ने एक खिलाड़ी के नाम पर टीम इंडिया का अगला कप्तान बनने का बड़ा दावा किया है। बता दें कि एबी डिविलियर्स ने हार्दिक पांड्या का नाम नहीं लिया है।

Team India Next Captain: भारतीय क्रिकेटरों सहित दुनिया के तमाम क्रिकेटर इस समय आईपीएल खेल रहे हैं। इसी बीच क्रिकेट जगत के मिस्टर 360 कहे जाने वाले एबी डिविलियर्स ने एक खिलाड़ी के नाम पर टीम इंडिया का अगला कप्तान बनने का बड़ा दावा किया है। बता दें कि एबी डिविलियर्स ने हार्दिक पांड्या का नाम नहीं लिया है। मालूम हो कि क्रिकेट के कई जानकारों और पंडितों का मानना है कि रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या टीम इंडिया को संभालते नजर आएंगे। लेकिन, अब जिस खिलाड़ी का नाम एबी डिविलियर्स ने लिया है, वह बेहद चौंकाने वाला है।

दरअसल, एबी डिविलियर्स ने एक बातचीत के दौरान राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि संजू एक अविश्वसनीय बल्लेबाज हैं। साथ ही संजू में एक सफल कप्तान बनने के सभी गुण हैं, कौन जानता है कि संजू आसानी से किसी भी प्रारूप में टीम इंडिया का कप्तान बन सकता है। एबी का ये बयान क्रिकेट जगत के गलियारों में धूम मचा रहा है। इसमें कोई शक नहीं कि संजू एक बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक बेहतरीन कप्तान भी हैं।

एबी डिविलियर्स के बयान पर गौर करें तो संजू का बल्ला आईपीएल में गूंजता ही है, बल्कि वह अपनी कप्तानी से भी काफी प्रभावित करते हैं। संजू ने अपनी टीम राजस्थान को आईपीएल 2022 में फाइनल तक का सफर कराया था। यह अलग बात थी कि संजू अपनी टीम को दूसरी बार चैंपियन बनाने में सफल नहीं हो सके। 28 साल के संजू सैमसन के आंकड़ों पर गौर करें तो उन्होंने वनडे में 11 मैच खेलते हुए 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं। टी20 के 17 मैचों में जहां 301 रन बनाए हैं, वहीं इस दौरान उनका औसत 20.07 का रहा है। वहीं, संजू ने आईपीएल के 140 मैचों में 29.46 की औसत से 3623 रन बनाए हैं। अगर संजू को भारतीय टीम के लिए चुना जाता है, तो वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story