Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

स्टीव स्मिथ से बेहतर हैं विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने बताई वजह

Virat Kohli Vs Steve Smith : एरोन फिंच ने वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली को स्टीव स्मिथ से बेहतर क्रिकेटर बताया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने लगभग एक साथ ही क्रिकेट में कदम रखा था, और आज करीब 10 साल बाद दोनों दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल है।

विराट कोहली स्मिथ से बेहतर बल्लेबाज हैं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने बताई वजह
X

Virat Kohli Vs Steve Smith : क्रिकेट जगत में इस समय विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की तुलना (Virat Kohli And Steve Smith) हो रही है, और एक्सपर्ट अपनी अपनी राय देकर बता रहे हैं कि आखिर दोनों में कौन किससे बेहतर क्रिकेटर है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith Virat Kohli Comparison) ने लगभग एक साथ ही क्रिकेट में कदम रखा था, और आज करीब 10 साल बाद दोनों दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल है।

अब इस मामले पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) की राय भी सामने आई है। एरोन फिंच ने वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली को स्टीव स्मिथ से बेहतर क्रिकेटर बताया है।

विराट कोहली शानदार बल्लेबाज - एरोन फिंच

एरोन फिंच ने विराट कोहली की तारीफ़ करते हुए कहा कि वह रनों का पीछा कटे हुए कमाल खेलते हैं। फिंच ने कहा कि मै विराट कोहली के विरुद्ध खेला, उनके विरुद्ध खेलना हमेशा मुश्किल रहा है लेकिन मुझे उनकी बल्लेबाजी शैली पसंद है। एरोन फिंच ने कहा कि मुझे विराट को बैटिंग करते हुए देखना पसंद है।

फिंच ने बताया टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली या स्टीव स्मिथ बेहतर

एरोन फिंच ने वनडे में विराट कोहली को स्मिथ से बेहतर बताया लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने स्टीव स्मिथ को विराट कोहली से थोड़ा आगे बताया। एरोन फिंच ने कहा कि मुझे लगता है कि इस फॉर्मेट में स्टीव स्मिथ बेहतर हैं। फिंच ने कहा कि विराट कोहली भी इस फॉर्मेट में अच्छा खेलते हैं, और बड़े गेंदबाजों का सामना भी डटकर करते हैं लेकिन स्मिथ इस फॉर्मेट में कभी नहीं लड़खड़ाए।

Also Read - ऋषभ पंत की बहन और मां पर लगे गंभीर आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

टेस्ट में स्मिथ को कभी मुश्किल नहीं आई, इसी वजह से स्मिथ इस फॉर्मेट में विराट से बेहतर हैं। हालांकि एरोन फिंच ने टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली को ही स्मिथ से बेहतर क्रिकेटर बताया।

और पढ़ें
Next Story