Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

जानिए क्रिकेट से जुड़ी वो रोचक बातें, जो कितने क्रिकेटरों को भी नहीं पता हैं

क्रिकेट की दुनिया का सबसे पुराना नियम जो अभी तक बदला नही गया है वह पिच की लंबाई है।

जानिए क्रिकेट से जुड़ी वो रोचक बातें, जो कितने क्रिकेटरों को भी नहीं पता हैं
X

भारत ही नहीं विश्व भर में क्रिकेट को सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है। खासकर भारत में क्रिकेट की दीवानगी तो देखते ही बनती है। जब मैच चल रहा होता है तब तो लोग अपने टीवी से चिपक जाते है।

आज हम बात क्रिकेट से जुड़े ऐसे रोचक तथ्यों की करेंगे जिनके बारे में आपको क्या बहुत से खिलाड़ियों को भी पता नहीं होगा। आइये जानते है ऐसे ही रोचक तथ्यों के बारे में

* वेस्टइंडीज खिलाड़ी लेस्ली हिल्टन अकेले ऐसे क्रिकेटर है जिन्हें मर्डर के जुर्म में फांसी दी गई।

* इफ्तिख़ार अली खान पटौदी अकेले ऐसे क्रिकेटर है जो भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले।

इसे भी पढ़े: सचिन की बेटी को इस शख्स से हुआ 'पहला प्यार’, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे!

* क्रिकेट इतिहास में अभी तक दो बार ऐसा भी हुआ है जब टेस्ट मैच की चारों पारियां एक ही दिन खेली गई है। यह घटना 1989 और 2000 में हुआ था।

* टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन ब्रायन लारा और जार्ज बेली (28 runs) के नाम है।

* टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा गेंदो में अर्धशतक इंग्लैंड के 'ट्रेवोर बेली' ने 350 गेंदो में 50 रन बनाए थे।

* टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे कम स्कोर न्यूजीलैंड ने 1955 में बनाया था तब वह 26 रन पर ढेर हो गई थी।.

* क्रिस गेल, पहले टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का मारने वाले एकमात्र बल्लेबाज़ है।

* टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड ने हासिल की है, इंग्लैंड ने 1930 में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 579 रनों से हराया था।

* डेब्यू करने के बाद लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट ने हासिल किया है, गिलक्रिस्ट ने 1999 से लेकर 2008 तक लगातार 96 मैच खेले थे।

*लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट 'एलन बॉर्डर ' ने खेला है। बॉर्डर ने 153 मैच लगातार खेले हैं।

* क्रिस मार्टिन और बी. एस. चंद्रशेखर दो ऐसे खिलाड़ी है जिन्होनें अपने टेस्ट करियर में रनों से ज्यादा विकेट हासिल किए। मार्टिन ने 123 रन बनाकर 233 विकेट और चंद्रशेखर ने 167 रन बनाकर 242 विकेट लिए।

* साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ, 100 से ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले एकमात्र खिलाड़ी है।

* 3rd अंपायर द्वारा पहला आउट सचिन तेंडुलकर को दिया गया था।

* क्रिकेट की दुनिया का सबसे पुराना नियम जो अभी तक बदला नही गया है वह पिच की लंबाई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story