Video: टीम इंडिया के तिरुवनंतपुरम पहुंचते ही भड़के फैंस ने लगाए 'संजू-संजू' के नारे, सूर्यकुमार यादव हुए वायरल

Video: टीम इंडिया के तिरुवनंतपुरम पहुंचते ही भड़के फैंस ने लगाए संजू-संजू के नारे, सूर्यकुमार यादव हुए वायरल
X
Sanju Samson: टी 20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में तीन टी 20 आई और तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं। पहला टी20 मैच बुधवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम तिरुवनंतपुरम पहुंच गई है। यहां फैंस ने भारतीय टीम के सामने एक ही नारा लगाया।

Cricket News: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले भारतीय टीम (Indian team) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज जीती (T20 series against Australia) है। इस सीरीज के पहले मैच में हार स्वीकार करने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे और तीसरे मैच में जीत के लिए जोरदार वापसी की। भारत के सभी खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन पारी का प्रदर्शन कर भारत की जीत में योगदान दिया। अब टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 सीरीज खेलनी है। उनका पहला मैच बुधवार (28 सितंबर) को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

संजू-संजू के नारे

सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम तिरुवनंतपुरम पहुंच गई (Thiruvananthapuram) है। लेकिन यहां फैंस के बीच गुस्से का एक अलग ही माहौल देखने को मिला। भारतीय टीम से बाहर हुए संजू सैमसन (Sanju Samson) के समर्थन में उनका नाम लिया गया। भारतीय खिलाड़ियों को देखते ही फैंस संजू-संजू के नारे लगाने लगे। संजू सैमसन को अफ्रीका सीरीज और उसके बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) दोनों के लिए टीम में नहीं चुना गया है। इससे फैंस भी परेशान हैं। फैन्स का संजू-संजू का नारा लगाते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है।

सूर्यकुमार ने दिखाई संजू की फोटो

इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बस में बैठे और बाहर नारे लगा रहे फैन्स को संजू सैमसन की फोटो दिखाते नजर आ रहे हैं। यह नजारा देखकर फैंस भी हैरान रह गए। उनके कुछ वीडियो और फोटो भी वायरल हो रहे हैं। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेटरों ने फैन्स के नारे लगाते हुए वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट कर संजू सैमसन (Sanju Samson)को टैग किया है।

ऑस्ट्रेलिया के बाद अब अफ्रीका

गौरतलतब है कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को पहले टेस्ट में टीम को सफलता मिली है। टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया (Ind beat Aus 2-1)। अब दक्षिण अफ्रीका की बारी है। दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा 28 सितंबर से शुरू हो रहा है, जिसमें 3 टी20 और 3 वनडे खेले जाएंगे।

भारत और अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज

पहला टी20: 28 सितंबर, तिरुवनंतपुरम, शाम 7 बजे

दूसरा टी20: 2 अक्टूबर, गुवाहाटी, शाम 7 बजे

तीसरा टी20 मैच: 4 अक्टूबर, इंदौर, शाम 7 बजे

भारत-अफ्रीका वनडे सीरीज

पहला वनडे: 6 अक्टूबर, लखनऊ, दोपहर 1.30 बजे

दूसरा वनडे: 9 अक्टूबर, रांची, दोपहर 1.30 बजे

तीसरा वनडे: 11 अक्टूबर, दिल्ली, दोपहर 1.30 बजे

टी20 सीरीज के लिए भारत-अफ्रीका टीम

भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका टीम:

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रेजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्सिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिले रोसौव, रिले शॉमी, ट्रिस्टन स्टब्स। फॉर्च्यून, मार्को जानसन, ए। फेलुक्वायो।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story